देवभूमि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार 19 अ्रपैल को मतदान हो रहा है। बता दे पिछले दो लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए इस बार राह पहले जितनी आसान नहीं है। चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आएंगे। चुनावी विश्लेषकों की माने तो बीजेपी को राज्य की 5 में से दो सीट पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार पर कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है। पौड़ी गढ़वाल लोक सभा सीट पर कांग्रेस उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी से है। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार पूर्व सीएम अरविंद सिंह रावत से है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं की बलूनी की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से निकटता जग जाहिर है। लेकिन चुनाव क्षेत्र के मतदाता उन्हें ऊपर से थोपे गए उम्मीदवार यानी पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर देख रहे हैं। मतदाताओं के साथ उनका जुड़ाव भी गोंदियाल जितना मजबूत नजर नहीं आता है। गोंदियाल गढ़वाली में अपना भाषण देते हैं और स्थानीय लोगों से तुरंत जुड़ जाते हैं।
देवभूमि उत्तराखंड़ का चुनावी समीकरण
- कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख
- पुरुष मतदाता- 43.08 लाख
- महिला मतदाता- 40.12 लाख
- थर्ड जेंडर – 297
- 85 साल से ऊपर मतदाता – 65,177
- युवा मतदाता- 1,45,202
- दिव्यांग मतदाता- 79,965
- पोलिंग स्टेशन- 11729
- शहरी क्षेत्रों में पोलिंग बूथ- 3461
- ग्रामीण क्षेत्रों में पोलिंग बूथ- 8268
- कुल सर्विस मतदाता- 93357
- बेब कास्टिंग की व्यवस्था-5898 बूथ पर
- संवेदनशील बूथों की संख्या-7,200
- अति संवेदनशील बूथों की संख्या- 1580
30-39 आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता
- आयु वर्ग कुल मतदाता
- 18-19 1,29,062
- 20-29 16,59,290
- 30-39 22,44,926
- 40-49 17,04,523
- 50-59 11,86,686
- 60-69 7,50,563
- 70-79 4,14,114
- 80 से ऊपर 1,54,259
किस जिले में कितने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान
- केन्द्र। संवेदनशील अति संवेदनशील
- देहरादून संवेदनशील 897 और अतिसंवेदनशील 214
- हरिद्वार संवेदनशील 533 अतिसंवेदनशील 329
- पौड़ी संवेदनशील 805 अतिसंवेदनशील 43
- टिहरी संवेदनशील 882 अति संवेदनशील 43
- चमोली संवेदनशील 544 अतिसंवेदनशील 36
- रुद्रप्रयाग संवेदनशील 289 अति संवेदनशील 56
- उत्तरकाशी संवेदनशील 493 अतिसंवेदनशील 40
- ऊधमसिंह नगर संवेदनशील 418 अतिसंवेदनशील 407
- नैनीताल संवेदनशील 454 अतिसंवेदनशील 177
- पिथौरागढ़ संवेदनशील 495 अतिसंवेदनशील 71
- अल्मोड़ा संवेदनशील 777 अतिसंवेदनशील 111
- चंपावत संवेदनशील 289 अतिसंवेदनशील 26
- बागेश्वर संवेदनशील 330 अतिसंवेदनशील 29