लोकसभा चुनाव.पहले चरण का मतदान जारी, देवभूमि में आसान ने इस बार बीजेपी की राह…! पांच में से तीन सीट पर कांटे की टक्कर

देवभूमि उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार 19 अ्रपैल को मतदान हो रहा है। बता दे पिछले दो लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए इस बार राह पहले जितनी आसान नहीं है। चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आएंगे। चुनावी विश्लेषकों की माने तो बीजेपी को राज्य की 5 में से दो सीट पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार पर कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है। पौड़ी गढ़वाल लोक सभा सीट पर कांग्रेस उत्तराखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का मुकाबला भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी से है। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार पूर्व सीएम अरविंद सिंह रावत से है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं की बलूनी की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से निकटता जग जाहिर है। लेकिन चुनाव क्षेत्र के मतदाता उन्हें ऊपर से थोपे गए उम्मीदवार यानी पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर देख रहे हैं। मतदाताओं के साथ उनका जुड़ाव भी गोंदियाल जितना मजबूत नजर नहीं आता है। गोंदियाल गढ़वाली में अपना भाषण देते हैं और स्थानीय लोगों से तुरंत जुड़ जाते हैं।

देवभूमि उत्तराखंड़ का चुनावी समीकरण

30-39 आयु वर्ग के सर्वाधिक मतदाता

किस जिले में कितने संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान

Exit mobile version