कांग्रेस को भारी पड़ सकता है …! ‘राम और शिव का मुकाबला’…खरगे ने यह कहकर बढ़ा दी कांग्रेस की मुश्किलें

Lok Sabha Election Chhattisgarh Campaign Congress President Mallikarjun Kharge UP CM Yogi Adityanath Ram and Shiv

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने पिछले दिनों अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राम और शिव के मुकाबले की बात कही थी। जिस पर छत्तीसगढ़ के साथ ही देश में सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने खरगे पर पलटवार करते हुए खरगे को राम का शत्रु और समाज को बांटने वाला करार दे दिया है। लेकि हम जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों पैदा हुआ यह विवाद और इस विवाद को हवा देनें से किसको हो सकता है लाभ।

चुनावी बयानबाजी के बीच भगवान राम और शिव के बीच मुकाबले वाले बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विवादों में घिर गए हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष पर करारा हमला बोल दिया है। उन्होंने इसे भारत की सनातम मान्यताओं का अपमान करार दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से बौखला गई है। हार की हताशा इस प्रकार के बयान दे रही है। सीएम के बयान पर राजनीतिक विवाद गहराना तय है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शिव और राम के बीच मुकाबले की बात कर चुनावी मैदान में धर्म के एंगल को ला दिया है। भाजपा को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने राम और शिव भक्तों के बीच विवाद को हवा देकर दक्षिण भारत के वैष्णव और शैव भक्तों के बीच राजनीतिक दांव खेलने की कोशिश की। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान राम और शिव के संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते दिखे हैं।लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। ऐसे में पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आए थे। जहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकाजुर्न खड़गे ने पार्टी प्रत्याशी शिव डेहरिया का नाम लेते हुए उन्होंने राम से शिव के मुकाबले की बात कह दी।

खरगे के लिए जी का जंजाल बना जांजगीर की सभा में दिया बयान

दरअसल इस चुनावी रैली के दौरान खरगे ने जांजगीर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया से उनका नाम पूछा था। इस पर डहरिया ने जब खरगे को अपना पूरा नाम शिव कुमार डहरिया बताया तो खरगे ने डहरिया का नाम सुनने के बाद कहा इनका नाम शिव है और ये राम का मुकाबला आसानी से कर सकते हैं। खरगे के इस बयान पर जहां छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस को राम का शत्रु बताया तो वहीं पीएम मोदी ने भी खरगे के बयान को एक खतरनाक बयान बताते हुए बांटने वाला बयान करार दिया।

योगी आदित्यनाथ बोले—सनातन आस्था से खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कांग्रेस भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। अपनी हार की निराशा निकाल रही है। चुनाव के दौरान इस तरह के संवेदनशील मुद्दों को उठाकर कांग्रेस दरअसल भारत की आस्था का अपमान कर रही है। सनातन धर्म में भगवान राम और शिव के बीच के संबंधों की बात योगी ने कही। सीएम योगी ने कहा राम और शिव दोनों एक हैं अलग नहीं हैं। स्वयं भगवान राम भगवान शिव की पूजा किया करते थे। शिव और राम दोनों ही एक दूसरे के पूरक हैं। अब कांग्रेस की सच्चाई सामने आ रही है।

Exit mobile version