अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा सैन्य संघर्ष रोके, भारत के साथ करे वार्ता, अमेरिका ने की मध्यस्थता की पेशकश
अमेरिका ने पाकिस्तान को सैन्य संघर्ष रोकने और भारत के साथ वार्ता करने को कहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज शनिवार 10 मई को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से चर्चा की। मुनीर को भारत के साथ जारी सैन्य संघर्ष रोकने और बातचीत शुरू करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा है कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की है। मार्को ने दोनों पक्षों से आग्रह दोहराया और कहा कि वे तनाव को कम करने के तरीके खोजें।
श्रीनगर में सुनीं गयी कई विस्फोट की आवाजें, पाक से भेजे ड्रोन को किया ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भी आज शनिवार 10 मई की सुबह कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गयीं। कम से कम आधे घंटे तक यहां पर रुक-रुक कर विस्फोट होते रहे। इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि विस्फोट कहां हुये, वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
पाकिस्तान ने किया जम्मू में ड्रोन-मिसाइलों से हमला, राजौरी में एडीडीसी की मौत
पाकिस्तान ने आज शनिवार की सुबह भारत में जम्मू शहर के कई हिस्सों में ड्रोन के साथ मिसाइलों से हमले की कोशिश की। जिसमें कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।वहीं राजौरी शहर में पाक सेना की ओर से की गयी भारी गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त एडीडीसी की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर में कई बार धमाके सुने गये, जिससे सायरन बजने लगे। पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों को निशाना बनाया।
जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। रहेरी कॉलोनी, नेहरू मार्केट, नगरोटा और रूप नगर इलाकों में सिलसिलेवार हमलों के चलते कई घर और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
सीमा पर चरम पर तनाव…भारतीय सेना दे रही पाक को मुंहतोड़ जवाब
भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में सीमा पर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। अब दोनों देश लगता है जंग के मुहाने पर आ खड़े हुए हैं। भारतीय सेना पूरी तरह से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लामबंद है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर पाकिस्तान ने कायरता दिखाते हुए भारत में 26 जगहों पर हमले की कोशिश की थी। जिसके जवाब में भारतीय सेना के जाबांज जवानों ने पाकिस्तान के एयरबेसों को निशाना बनाया और ऐसे में पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। वही भारत पर पाकिस्तान की ओर से फतह-1 मिसाइल दागी गई। बता दें अब तक पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान के कई सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार की शाम को कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक पाक की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। जिन्हें भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया गया।
देश के 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद
सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट बंद किए गए
जम्मू, श्रीनगर, जोधपुर, लेह एयरपोर्ट बंद
अंबाला, अमृतसर, भुज, बीकानेर एयरपोर्ट बंद
पठानकोट, पटियाला, भुज, राजकोट एयरपोर्ट बंद
भारत के जवाबी हमले से पाकिस्तान में तबाही
- भारत ने 4 एयरबेस और 2 चौकियां उड़ाईं
- नूर खान, मुरीद, रफीकी, रहीम एयरबेस तबाह
- LOC पर भी चौकियां और लॉन्च पैड्स नेस्तनाबूद
- कई पाकिस्तानी सैन्य ढांचे बुरी तरह प्रभावित
- भारत ने चिनाब नदी डैम के 5वें गेट को खोला
रोहित के बाद विराट का टेस्ट क्रिकेट से मोहभंग,बीसीसीआई को दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से अब ROKO यानी रोहित-कोहली वाला युग खत्म हो गया है। पिछली 7 मई को जहां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का ऐलान किया था तो आज शनिवार 10 मई को बड़ी खबर आई कि विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वे अब टेस्ट क्रिकेट नहींखेलेंगे। कुल मिलाकर पिछले चार दिनों में रोहित और कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरें आईं है। हालांकि खुद विराट कोहली और BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अब इसे तय ही माना जाना चाहिए कि रोहित के बाद फैन्स कोहली को टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। कोहली ने दरअसल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर BCCI को जानकारी दी है। यह रिपोर्ट आज शनिवार 10 मई को सामने आई।