ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी असम को देंगे आज 11,600 करोड़ की सौगात,हैदराबाद से झारखंड लौटेंगे महागठबंधन के 36 विधायक,परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे शाह

breaking-news

पीएम मोदी असम को देंगे आज 11,600 करोड़ की सौगात, बनेगा कामाख्या मंदिर गलियारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रविवार 4 फरवरी को असम दौरे के दौरान करीब 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। पीएम शनिवार को ही दो दिवसीय यात्रा पर गुवाहाटी पहुंच चुके थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की असम इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं आज रविवार को लगभग 11,600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात राज्य को देंगे। पीएम मोदी रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे खानापारा के वेटरनरी कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहीं से वे राज्य और केंद्र की कई परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। जिनमें प्रमुख रुप से कामाख्या मंदिर गलियारा करीब 498 करोड़ रुपये, गुवाहाटी के हवाई अड्डे टर्मिनल से छह लेन की सड़क करीब 358 करोड़ रुपये, नेहरू स्टेडियम को फीफा मानकों के अनुरूप बनाने पर 831 करोड़ रुपये के साथ चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर तैयार करने के लिए 300 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

झारखंड का सियासी संग्राम, कल होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए आज हैदराबाद से लौटेंगे विधायक

झारखंड में सियासी घमासान के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए झामुमो और महागठबंधन सरकार पूरी तरह से तैयार है। आज झारखंड के झामुमो और महागठबंधन के 36 विधायक हैदराबाद के रिजॉर्ट से झारखंड वापस लौटेंगे। झारखंड आने से पहले रिजॉर्ट में ही फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की शाम 6 बजे तक JMM और कांग्रेस 36 विधायक हैदराबाद से वापस झारखंड लौटेंगे। सोमवार 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाली है। जिसमें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।

परिवार के साथ आज रामलला के दर्शन करेंगे शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरज रविवार 4 फरवरी को अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। जहां वे श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें 22 जनवरी को एक भव्य कार्यक्रम में राम मंदिर में पीएम मोदी की अगुवाई में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इसके बाद से ही यहां प्रभु श्री राम के दर्शनों के लिए आमजन के साथ ही विशिष्ठ लोगों का भी तांता लगा हुआ है।

कोलकाता साहित्य महोत्सव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम करेंगे पुस्तक पर चर्चा

कोलकाता में तीन दिनी कोलकाता साहित्य महोत्सव की शुरुआत अगले सप्ताह 9 फरवरी को होने जा रही है। इस आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम अपनी नयी पुस्तक पर चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक चिदंबरम 10 फरवरी को अपनी नई पुस्तक ‘ए वाटरशेड ईयर’ पर कार्यक्रम के दौरान चर्चा करेंगे। वहीं महोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध लेखक उपमन्यु चटर्जी अपने नवीन उपन्यास ‘लोरेंजो सर्चेज फॉर द मीनिंग ऑफ लाइफ’को लेकर चर्चा करेंगे।

विश्व कैंसर जनजागरुता दिवस आज

दुनियाभर मेंं आज 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है। इसका मकसद लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करना है। यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल यूआईसीसी की ओर से इस दिन की स्थापना कैंसर के खिलाफ सभी वैश्विक कार्रवाई को संगठित करने के लिए की गई थी। पिछले कुछ साल में कैंसर के इलाज में कई तरह की नई नई तकनीक सामने आ चुके हैं। इसमें डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन भी शामिल है। यह स्कैन कैंसर मरीजों के लिए खासा फायदेमंद साबित हो रहा है।

भोपाल: लीडरशिप समिट का आज दूसरा दिन

भोपाल: बीजेपी ने तेज की लोकसभा चुनाव की तैयारियां

मप्र : लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस

Exit mobile version