ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: ट्रम्प आज संभालेंगे राष्ट्रपति की कुर्सी, पहली बार ग्रैंड समारोह,महाकुंभ में आज UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,राहुल गांधी का आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो

breaking-plat

ट्रम्प आज संभालेंगे राष्ट्रपति की कुर्सी, पहली बार ग्रैंड समारोह

डोनाल्ड ट्रंप आज सोमवार 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके साथ जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। अमेरिकी चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स पद की शपथ दिलाएंगे। अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब किसी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड स्तर पर आयोजित किया जा हो रहा है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर की नामचीन शख्सियतों को न्योता दिया गया है। जिनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस.जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग इस शपथ ग्रहण में शिरकत करने वाले हैं। बता दें ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को बातचीत हुई ​थी। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में हान के शामिल होने की खबर सामने आईं।

प्रयागराज में आग, गीता प्रेस के ट्रस्टी का दावा,बाहर से ​अग्नि की कोई चीज फेंकी

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को लगी भीषण आग पर जहां सियासत गरमा रही है, वहीं गीता प्रेस गोरखपुर की ओर से कहा जा रहा हे कि उनके कैंप में बाहर से किसी ने अग्नि की कोई चीज फेंकी, जिससे आग भड़क उठी। बता दें यह आग सेक्टर-19 में लगे अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी। जहां से चारों ओर आग फैल गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग लगने की सही वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। इस बीच गीता प्रेस के ट्रस्टी की ओर से दावा किया गया है कि बाहर से अग्नि की कोई चीज फेंकी गई थी। जिससे उनके शिविर में आग लग गई।

महाकुंभ में आज यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का आज सोमवार 20 जनवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेंगी। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महाकुंभ नगर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। जिसमें महिला सम्मेलन में सहभागिता भी करेंगे।यहां विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सेक्टर-9 गंगेश्वर मार्ग दक्षिण पट्टी मेला क्षेत्र प्रयागराज में शामिल होंगी। जहां विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित शिक्षकों और विद्यार्थियों के संवाद एवं आशीर्वचन कार्यक्रम में भाग लेंगी।

राहुल गांधी का आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई को तेज करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में राहुल गांधी आज सोमवार 20 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर रोड शो करने वाले है। बता दें यहां आम आदमी पार्टी की ओर से खुद केजरीवाल मैदान में हैं, तो कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीकप दक्षित को मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। ऐसे में राहुल गांधी दोपहर करीब 2 बजे के आसपास वाल्मीकि मंदिर से पदयात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। वे संदीप दीक्षित के लिए वोट मांगेंगे।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर केस का फैसला आज

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी ठहराया है। इस मामले में सजा का ऐलान आज सोमवार 20 जनवरी को होगा। बता दें पिछले साल 9 अगस्त 2024 को हुई इस जघन्य वारदात के करीब 162 दिन बाद जज ने अपना फैसला सुनाया और संजय रॉय से कहा कि वो दोषी है। उसे सजा मिलना ही चाहिए।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे दिल्ली में प्रचार

 

Exit mobile version