परेशानियों से चाहते है छुटकारा, तो ज्येष्ठ पूर्णिमा पर राशि अनुसार इन चीजों का करें दान

ज्येष्ठ का पवित्र महीना खत्म होने वाला है, इसकी  पूर्णिमा कल बनाई जाने वाली है. ज्येष्ठ पूर्णिमा हिंदु धर्म में बहुत अधिक महत्व रखती है. इसे जेठ पूर्णिमा या जेठ पूर्णमासी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा 4 जून को मनाई जा रही है. धर्म ग्रंथों में कहा गया कि इस दिन दान करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. हालांकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन अगर आप अपने राशि अनुसार दान करते है, तो आपके लिए और भी लाभकारी रहता है.चलिए आपको आपके राशि अनुसार चीजे बताते है जो आप ज्येष्ठ पूर्णिमा पर दान कर सकते हैं.

 

1. मेष और वृश्चिक राशि
इन दोनों राशियों का संबंध मंगल ग्रह से होता है , इसलिए इन राशि वाले लोगों को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लाल मसूर की दाल, गुड़, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर,तांबा आदि जैसी चीजे दान करना चाहिए. इन चीजों को दान करने से इन राशि वाले जातकों को आर्थिक लाभ होता है और इनके सारे संकट दूर होते हैं.

 

2. वृषभ और तुला राशि
यह दोनों राशि शुक्र ग्रह से जुड़ी हुई है. इसलिए इन राशि वाले जातकों को पूर्णिमा के दिन सफेद वस्त्र, कपूर, , धूप,और इत्र जैसी चीजे दान करना चाहिए. तुला राशि वालों को तो खासकर दही, चावल , चांदी जैसी चीजे दान करना चाहिए. इन सभी वस्तुओं को दान करने से भौतिक सुविधाओं की प्राप्ती होती है.

 

3. मिथुन और कन्या राशि
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध होते है. बुध ग्रह को नव ग्रहों में राजकुमार कहा जाता है. ऐसे में अगर आप इन्हें प्रसन्न करना चाहते है तो पूर्णिमा के दिन लोगों को हरी सब्जी, हरा फल, हरा वस्त्र,आदि जैसी चीजे दान करें. इन चीजों को दान करने से आपके सारे काम बनने लग जाते है , आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता हैं.

 

4.कर्क और सिंह राशि
कर्क राशि वाले जातकों को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गुड़, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर,बड़ा बताशा जैसी चीजे दान करना चाहिए. इन चीजों को दान करने से मानसिक तनाव में कमी होती है, वहीं सिंह राशि के स्वामी सूर्य होते है, इन लोगों को पूर्णिमा पर गेहूं, गुड़, लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चंदन, माणिक्य, शहद, केसर, सोना,आदि दान करने चाहिए. इन चीजों को दान करने से इस राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.

 

5.धनु तथा मीन राशि
इन राशि वाले जातकों को पूर्णिमा के अवसर पर पीला वस्त्र, हल्दी, पीला अनाज, केला, चने की दाल, पीला फूल, शहद जैसी पीली चीजे दान करना चाहिए. इन चीजों को दान करने से इन राशियों के देवगुरु बृहस्पति प्रसन्न होते हैं और अपनी .छत्र छाया धनु और मीन राशि वाले जातकों पर बनाएं रखते हैं.

 

6.मकर और कुम्भ राशि
मकर और कुंभ राशि वाले जातकों को अगर परेशानियों और पारिवारिक विवादों से छुटकारा पाना है तो पूर्णिमा के दिन काले तिल, काला वस्त्र, लोहा, काली उड़द की दाल, काले फूल, सुरमा (काजल), चमड़े की चप्पल, कोयला, काला मिर्च, आदि जैसी काली चीजों का दान करें. इन चीजों को दान करने से आपकी सारी दिक्कते दूर हो जाएगी.

राशि अनुसार दान करने वाली चीजों को तो जान लिया, चलिए अब आपको ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पूजा करने की विधि भी बताते है.

पूजा विधि
पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर हल्दी से तिलक करें . इसके अगले दिन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर घर में धन रखने वाली जगह पर रख दें.ऐसा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहती है.

Exit mobile version