झारखंड की 43 सीटों के साथ उप चुनाव की इन सीटों पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार…!मतदान जारी ….अब वोट की बारी

Jharkhand assembly elections first phase voting continues PM Modi appeal

झारखंड में विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज वोटिंग के साथ पूरा होने वाला है। आज बुधवार 13 नवंबर को पहले चरण की 43 सीट पर मतदान हो रहा है। वोटिंग जारी है। पहले चरण के लिए 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम चुका था। राज्य में पहले चरण में राज्य की 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के करीब 1.37 करोड़ मतदाता 43 सीटों पर 683 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे।
चुनाव आयोग ने 950 पोलिंग बूथ बनाए हैं। जहां सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही कई जगह उप चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

कर्नाटक की तीन विधानसभा सीट के साथ मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट और असम की पांच विधानसभा सीट शामिल हैं, जहां मतदान जारी है। इसके साथ ही मरुभूमि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के साथ केरल की चेलक्कारा विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए भी मतदान जारी है।

वहीं केरल में वायनाड लोकसभा सीट के साथ ही चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बता दें वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रहीं हैं। उनके सामने एलडीएफ की ओर से सत्यन मोकेरी को उम्मीदवार बना कर ​मैदान में उतारा गया है। जबकि बीजेपी ने प्रियंका के सामने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है।

प्रियंका बोलीं— मेरे जीवन का यह सबसे खुशनुमा अभियान

वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने कहा कि वे 35 साल से कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं लेकिन यह मेरे जीवन का सबसे खुशनुमा अभियान रहा। वायनाड में वे प्रचार के लिए जहां भी गईं, उन्हें लोगों का अपार प्यार मिला। वे इसके लिए बहुत आभारी हैं। प्रियंका ने कहा प्रचार करते हुए उन्होंने आपकी चिंताओं को समझने की पूरी कोशिश की है। वे जिस भी व्यक्ति से मिलीं, उसने उन्हें प्रेरित ही किया। उन्होंनेने वायनाड में भारत की खूबसूरती को करीब से देखा है। हालांकि प्रियंका यहां भावुक भी हो गईं और कहा उनके भाई को यहां से जाने इस्तीफा देने का बेहद दुख है, लेकिन उन्हें लगता है कि वे खुश हैं कि मैं आपके लिए समर्पण के साथ चुनाव लड़ने के लिए यहां आईहैं।

कर्नाटक की इन सीटों पर वोटिंग जारी

कर्नाटक की चन्नपटना, शिगगांव और संदूर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के चलते वोटिंग जारी है। इन पर सोमवार 11 नवंबर की शाम को प्रचार खत्म हो गया था। बता दें शिगगांव में 8 तो चन्नपटना में 31 और संदूर में आधा दर्जन उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्बई को यहां शिगगांव सीट से मैदान में उतारा है। भरत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी यासिर अहमद खान पठान से है। जबकि बीजेपी की ओर से संदूर में बंगारू हनुमंत को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। उनका सामना कांग्रेस प्रत्याशी अन्नपूर्णा से हो रहा है। वहीं, चन्नपटना एनडीए के सहयोगी दल जेडीएस ने निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारा है। जहां कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार माने जाने वाले सीपी योगीश्वर से उनका चुनावी मुकाबला हो रहा है।

मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीट पर लगी मतदाताओं की कतारें

मध्य प्रदेश में दो सीट पर उप चुनाव हो रहा है। जिसकी बुधनी के साथ विजयपुर विधानसभा सीट पर आज 13 नवंबर मतदान जारी है। इसके लिए 11 नवंबर को चुनाव प्रचार थम गया था। इस सीट से बीजेपी ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट देकर मैदान में उतारा है तो उनके सामने कांग्रेस के टिकट वा पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मैदान में हैंं। उधर विजयपुर सीट की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस नेता मुकेश मल्होत्रा ​​से है।

असम की इन 5 सीटों पर मतदान जारी

असम में पांच सीटों पर आज बुधवार 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इन पर भी सोमवार 11 नवंबर की शाम प्रचार थम गया था।असम की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें सिदली सुरक्षित, बेहाली, धोलाई सुरक्षित,बोंगाईगांव और सामगुरी विधानसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर कुलमिलाकर 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सामगुरी सीट पर कांग्रेस की ओर से धुबरी के पार्टी सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को चुनाव में उतारा गया है। उनके सामने बीजेपी की ओर से दिप्लू रंजन शर्मा को टिकट दिया गया है।

राजस्थान में हो रहा इन 7 सीटों पर मतदान

वहीं राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां दौसा, झुंझुनू, खींवसर, सलूंबर, देवली-उनियारा, चौरासी के साथ रामगढ़ सीट शामिल हैं, जहां मतदान की प्रक्रिया जारी है।

प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version