पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे के निधन के बाद से राजघराने के सदस्यों के साथ ग्वालियर के लोग भी शोक में डूबे हुए हैं। बुधवार को दिल्ली के एम्स में राजमाता ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली, वे 76 वर्ष की थीं। उनका पार्थिव शरीर ग्वालियर लाया जा रहा है। यहां ग्वालियर में दोपहर करीब तीन बजे तक अंतिम दर्शन होंगे। इसके बाद सिंधिया रियासत के छत्री मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजमाता माधवी राजे के पति स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि स्थल के नजदीक ही एक विशाल चबूतरे पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
- दिवंगत राजमाता माधवी राजे का अंतिम संस्कार आज
- ग्वालियर में माधवराव के पास पंचतत्व में विलीन होंगी राजमाता
- दोपहर करीब तीन बजे तक ग्वालियर में होंगे अंतिम दर्शन
- श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे कई वीवीआईपी
1966 में हुई थी माधव राव सिंधिया और माधवी राजे की शादी
दिवंगत राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल की रहने वालीं थीं। माधव राव सिंधिया के साथ 8 मई 1966 में माधवी राजे सिंधिया का विवाह हुआ था। ग्वालियर राजघराने की राजमाता रहीं माधवी राजे सिंधिया कभी नेपाल की राजकुमारी थीं। माधवी राजे सिंधिया को नेपाल में उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से बुलाते थे। वहीं माधव राव सिंधिया की मां राजमाता सिंधिया के स्वर्गवास के बाद ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते थे। राजमाता का अंतिम संस्कार छत्री परिसर में उसी स्थान पर किया जाएगा जहां उनके पति माधव राव सिंधिया का अंतिम संस्कार किया गया था। राजमाता की अंतिम यात्रा में देशभर से बड़ी संख्या में वीवीआईपी और लोगों के शामिल होने की संभावना है।
जय विलास पैलेस से निकलेगी अंतिम यात्रा
राजमाता माधवी राजे का पार्थिव शरीर जयविलास पैलेस स्थित रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां लोग पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो सिंधिया परिवार की छत्री परिसर पहुंचेगी। यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजमाता माधवी राजे के पति स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि के पास ही विशाल चबूतरा तैयार किया गया है। जहां पर हिंदू रीति-रिवाज और मराठा पद्धति से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कई राजघराने
माधवी राजे के अंतिम संस्कार में कई राजघरानों के सदस्य शामिल होंगे। जिनमें नेपाल शाही परिवार के साथ ही गुजरात के गायकबाद शाही परिवार, पटियाला शाही परिवार, जम्मू और कश्मीर शाही परिवार, त्रिपुरा शाही परिवार, धौलपुर शाही परिवार के सदस्य और समथर एस्टेट सहित छोटे शाही परिवारों के सदस्यों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की भी संभावना है। जिसके चलते थीम रोड को विशेष निगरानी में लिया जाकर बड़ी संख्या में पुलिसबल तेनात किया गया है। वहीं स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि से सटे मैदान की साफ सफाई के साथ ही वहां विशाल चबूतरे का भी निर्माण किया जा चुका है। जिस पर सिंधिया राजवंश की परंपरा के अनुसार राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजमाता के अंतिम संस्कार की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार से ही सक्रिय हो गए हैं।