IPL 2025 : क्या खत्म हो गया CSK का सफर…? Points Table पर 5 टीमों के अंक बराबर जानें किसे मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री

IPL 2025 journey Points Table 5 teams have equal points know who will get entry in the playoffs

आईपीएल में क्या खत्म हो गया CSK का सफर…? Points Table पर 5 टीमों के अंक बराबर जानें किसे मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। IPL 2025 Points Table में 5 टीमों के बराबर अंक हैं। फैंस को इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में रोमांच मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं। लजहां खनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमों ने इस बार उम्मीद से बढ़कर अब तक प्रदर्शन किया है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल का अब तक का सफर किसी डरावने सपने से कम नहीं रहा है।

सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की हल्की उम्मीद बाकी

आईपीएल के मौजूदा 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से इस टीम को दो मुकाबले में ही जीत हासिल हुई है।करीब 6 मैच इस टीम ने हारे हैं। चार अंकों के साथ सीएसके का नेट रन रेट माइनस 1.392 पर थमा है। वह प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो सीएसके आखिरी स्थान पर बनी हुई है। मौजूदा सीजन में उसके अब भी 6 मैच और बचे हुए हैं। अगर यह टीम अपने इन सभी मैच को जीत लेती और इन मैच में नेट रन रेट बढ़ाने पर ध्यान देती है, तो उसके सामने प्लेऑफ का रास्ता आसाना हो सकता है। लेकिन जैसा प्रदर्शन चेन्नई की टीम अब तक कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएसके की टीम अगर प्लेऑफ में एंट्री कर लेती है, तो यह इस सीजन में किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। फिलहाल सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बहुत ही कम बची हुईं है।

अंक तालिका में बराबरी पर हैं पांच टीम

दूसरी ओर मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया गया है। इन सभी टीमों ने अब तक 10-10 अंक बटोर लिये हैं। इनमें से ही चार टीम के ही प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं अधिक हैं। खास बात यह भी है कि इन सभी पांचों टीमों का नेट रन रेट प्लस में है।

गुजरात टाइटंस ने अब तक अपने कुल 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 5 में जीत हासिल हुई है। 10 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट प्लस 0.984 है। प्वाइंट्स टेबल में भी वह पहले स्थान पर बनी हुई है। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम काबिज है। दिल्ली कैबिटल्स का नेट रन नेट 0.589 है। वहीं पंजाब किंग्स, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स इन तीनों टीमों ने अपने 8-8 मुकाबले खेले हैं। आरसीबी की टीम 0.472 नेट रन रेट के साथ तीसरे, पंजाब किंग्स की टीम 0.177 नेट रन रेट के साथ चौथे और लखनऊ की टीम 0.088 नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का यह है सुनहरा मौका

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल के मौजूदा सीजन में उतार-चढ़ाव भरा ही रहा है। इस टीम ने अब तक इस सीजन में अपने 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से चार जीते तो चार हारे हैं और उसके 8 अंक है। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट प्लस 0.483 है। प्वाइंट्स टेबल में यह टीम छठे नंबर पर काबिज है। अब भी उसके पास मौजूदा सीजन में 6 मैच खेलना बाकी हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को अपने बचे हुए मैचों में से कम से कम चार मैच में जीत हासिल करनी होगी।

Exit mobile version