जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान खौफ में है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खौफ पाकिस्तान पर कुछ इस तरह छाया हुआ है कि आधी को मीडिया को बुलाकर उसके सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार कहते हैं पाकिस्तान पर सैन्य हमला हो सकता है। डर के साये में जी रहे पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि भारत अगले 24 से 36 घंटे के अंदर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
- भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ता जा रहा तनाव
- भारत की कड़ी प्रतिक्रिया और सैन्य तैयारियों से पाकिस्तान में खलबली
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही खौफ में पाकिस्तान
- आधी रात को पाकिस्तान में प्रेस कांफ्रेंस क्यों की गई
- पाकिस्तान को सता रहा जंग का डर
- आधी रात को क्या बोले पाक के सूचना मंत्री
- डर के चलते पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने आधी रात को की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- अताउल्लाह तरार ने देर रात लगभग डेढ़ बजे बुलाई आपात प्रेस कॉन्फ्रेंस
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया दावा
- भारत अगले 24 से 36 घंटों में कर सकता है सैन्य कार्रवाई
पीएम मोदी ने दे रखी है सेना को खुली छूट
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार से जवाब की बढ़ती मांग के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेना को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दे दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें सेना की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए भारतीय सेना को खुली छूट है। सेना ही तय करे कैसे जवाब देगी। ऑपरेशन का फैसला भी सेना लेगी। टारगेट, समय और तरीका भी सेना ही तय करेगी। पीएम ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है।
उन्होंने सेना की ओर से की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण राजनीतिक समर्थन का वादा किया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान और उसके आकाओं की नींद उड़ गई है।
दोनों देशों के संपर्क अमेरिकी
कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर अमेरिका कड़ी नजर रख रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों के संपर्क में है। अमेरिका के विदेश विभाग प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा है कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देश भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से आज या कल बात करने की प्लानिंग बना रहे हैं। टैम ब्रूस ने कहा कि अमेरिका की सरकार भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका न केवल विदेश मंत्री स्तर पर वार्ता कर रहा है, बल्कि कई दूसरे राजनयिक चैनलों के जरिए भी दोनों देशों से बात कर रहा है। ब्रूस ने आगे बताया कि दोनों ही देशों से स्थिति को और खराब होने से बचाने की अपील की गई है। साथ ही उम्मीद है कि वे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे।..प्रकाश कुमार पांडेय