आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच आज शनिवार 29 जून खेला जाएगा। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से प्रारंभ होगा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पिछले सेमीफानल मैच में 68 रन से करारी शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में अपने लिए जगह बनाई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अपने पहले सेमीफाइनल में अफगानी टीम को 9 विकेट से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है।
इस टी- 20 वर्ल्ड कप को फिर जीतने के लिए भारत में लोग प्रार्थना कर रहे हैं। लोगों की बातों में जहां भरोसा है वहीं आशा भी घेरे हुए है। भरोसा यह है कि कप्तान रोहित शर्मा नैया पार जरूर लगाऐंगे। उम्मीद है कि पहली बार इस फाइनल में शायद विराट कोहली का बल्ला भी चल जाए। अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया को ट्रॉफी उठाने से कोई नहीं रोक सकता। इन तमाम आशा और विश्वास के बीच लोगों को इंतजार है तो सिर्फ रात के 8 बजने का। जब बुमराह और कुलदीप का कमाल मैदान में देखने को मिलेगा? सभी के होंठों और जुबान पर हर तरफ की हवा में बस एक ही सवाल आ रहा है कि आज फाइनल मुकाबला है, मैच में क्या होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के अब तक का रिकॉर्ड
- कुल वनडे मैच 91 खेले
- भारत ने 40 में जीत हासिल की
- साउथ अफ्रीका 51 मैच जीता, तीन बेनतीजा रहे
- कुल टी20 मैच अब 26 हुए
- भारत जीता ने 14 मैच जीते
- साउथ अफ्रीका 11 बार जीता, 1 बेनतीजा
- कुल टेस्ट मैच 44 खेले
- भारत जीता 16 जीता
- साउथ अफ्रीका 18 जीता, 10 ड्रॉ रहे
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत के अलावा बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, आलराउंडर रवींद्र जडेजा, बॉलर अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह शामिल होंगे।
साउथ अफ्रीका के संभावित 11 खिलाड़ी
एडेन मार्करम—कप्तान, क्विंटन डिकॉक—विकेटकीपर, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी होंगे।
11 साल बाद फिर ट्रॉफी जीतने का मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर फाइनल तक पूरा हो चुका है। आज अंतिम मुकाबले में उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होने वाली है। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित किंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों को यह डर सताने लगा है। टीम इंडिया जिस तरह पिछले दस साल से ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में चोकर्स साबित हो रही है। उसी तरह इस बार भी कहीं चोकर्स ना बन जाए। हालांकि इस बार टीम इंडिया के सामने चोकर्स वाला यह मायाजाल तोड़ने का सुनहरा मौका है।
- 2014 T 20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार
- 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
- 2016 T 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया
- 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार
- 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार
- 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
- 2021 T -20 विश्वकप में ग्रुप स्टेज से बाहर
- 2022 T -20 विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार
- 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल हारे
- 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में हारे
बता दें ICC टूर्नामेंट में चोकर्स के नाम से अब तक सिर्फ साउथ अफ्रीका की टीम ही पहचानी जाती है। हमेशा ही सेमीफाइनल में आकर वह चोक कर जाती है। लेकिन पिछले दस साल से यही हाल अब टीम इंडिया का भी देखने को मिला है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखें तो पिछले 10 साल में उसने करीब दस ICC टूर्नामेंट खेले और हर बार खिताब से चूक गई।
2013 में जीती थी टीम इंडिया ने आखिरी ICC ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। उस समय टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। साल 2013 में इंग्लैंड को टीम इंडिया ने उसी के होमग्राउंड पर फाइनल में परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से अब तक भारतीय टीम को कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं मिली।
11 साल बाद फिर ट्रॉफी जीतने का मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का सफर फाइनल तक पूरा हो चुका है। आज अंतिम मुकाबले में उसकी टक्कर साउथ अफ्रीका से होने वाली है। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित किंग्सटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों को यह डर सताने लगा है। टीम इंडिया जिस तरह पिछले दस साल से ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में चोकर्स साबित हो रही है। उसी तरह इस बार भी कहीं चोकर्स ना बन जाए। हालांकि इस बार टीम इंडिया के सामने चोकर्स वाला यह मायाजाल तोड़ने का सुनहरा मौका है।