आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने मजबूत दावेदार ऑस्ट्रेलिया को परास्त करते हुए खिताबी मुकाबले में एंट्री मार ली है। बात करें ICC टूर्नामेंट के सबसे अधिक फाइनल खेलने वाले देश की तो इस सूची में भारत का नाम अब सबसे उपर आ गया है। इस तरह से भी अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड टूटेगा। क्योंकि ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के मामले में टीम इंडिया अब नंबर वन पर जा पहुंची है। जिसने कंगारुओं को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम टॉप फाइव में भी जगह नहीं बना सकी है। पाकिस्तान ने कुल मिलाकर 6 फाइनल अब तक खेले हैं।
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत
- ICC टूर्नामेंट के सबसे अधिक फाइनल खेलने वाला देश बनेगा भारत
- भारत खेलेगा 14वां ICC टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
- पाकिस्तान को टॉप फाइव में भी नहीं मिली जगह
- पाकिस्तान ने अब तक खेले केवल 6 फाइनल मैच
भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया, 3 विकेट झटके तो बल्लेबाजी में विराट कोहली ने विराट पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर भी 45 रन बनाकर एक्स फैक्टर की भूमिका निभा गए। आखिरी में बची हुई कसर केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने मिलकर पूरी कर दी, 24 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका की मदद से 28 रन बनाए और तेवर दिखाते हुए कंगारुओं को घुटने टेकने के लिए विवश कर दिया। टीम इंडिया की फाइनल में भिड़ंत अब इसी मैदान पर रविवार 9 मार्च को साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड में से किसी एक के साथ होगी। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान फाइनल की भी मेजबानी नहीं कर सकेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है बल्कि एक और इतिहास रचा है। टीम इंडिया दुनिया की पहली ऐसी टीम बन चुकी है जो 14वां फाइनल आईसीसी टूर्नामेंट खेलने जा रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 13 फाइनल आईसीसी इवेंट्स खेले गये हैं। इस तरह टीम इंडिया रविवार 9 मार्च को ऑस्ट्रेलिया को इस मामले में भी पछाड़ देगी। हालांकि आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मुकाबले में अब तक सबसे अधिक बार पहुंचने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। अब इस मामले में भारत उसकी बराबर हो गया है।
बता दें ऑस्ट्रेलिया आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और टी—20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे अधिक बार पहुंचने वाली टीम है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 14 आईसीसी इवेंट्स के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया गया है, जबकि टीम इंडिया भी इतनी ही बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक पहुंची है। हालांकि 9 मार्च को भारतीय टीम सबसे पहले 14 आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाली टीम बन जाएगी।
रविवार भारत 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत पहुंच चुका है। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का यह 14वां फाइनल है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जून में अपना 14वां फाइनल आईसीसी इवेंट का खेलेगी जब वह साउथ अफ्रीका से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टकरायेगी। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि इस सूची में पाकिस्तान का नंबर छठा है। पाकिस्तान ने सिर्फ 6 बार ही आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है। उससे आगे तो श्रीलंका 7, वेस्टइंडीज 8 और इंग्लैंड 9 है।