आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से दिल्ली-NCR में बिगड़े हालात,सैंकड़ों उड़ानें प्रभावित….जानें अचानक क्यों बदला मौसम का मिजाज?

Heavy rains along with thunderstorm worsened the situation in Delhi NCR

आंधी के साथ मूसलाधार बारिश से दिल्ली-NCR में बिगड़े हालात,सैंकड़ों उड़ानें प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर वैसे तो भीषण गर्मी से परेशान थाख् लेकिन आज शुक्रवार 2 मई की सुबह नजारा बदल गया। ऐसा लग रहा था मानो जुलाई अगस्त का माह चल रहा हो।  बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। यहां तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बेमौसम की इस बारिश से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया है।

हालांकि भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में आज शुक्रवार की सुबह जब बारिश हुई तो लोगों को राहत की सांस ली, तेज हवाओं के साथ लगातार सुबह से बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया और जाम की स्थिति पैदा हो गई।

गाजियाबाद भी झमाझम बारिश से हुआ तरबतर

उधर गाजियाबाद में भी आज शुक्रवार तड़के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। बारिश से पहले यहां तेज आंधी चली। इसके बाद बादल भी जकर गरजे और करीब पांच बजते बजते बारिश शुरू हो गई। इसके बाद गर्मी जैसे गायब हो गई पारा अचानक चार डिग्री नीचे आ गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर यूपी शाही की माने तो तेज हवा चलने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता अचानक ही बढ़ गई है। ऐसे में आने वाले चार-पांच दिन तक आसमान में बादल का डेरा रहेगा। अधिकतम तापमान पहले जहां 40 के पार था। वहीं अब तापमान करीब 30-32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इतना ही नहीं रविवार और सोमवार को भी यहां बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग की माने तो हवा की रफ्तार बढ़ने से धूप निकलने के बाद भी गर्मी से राहत मिली रहेगी।

भारी बारिश से गुरुग्राम के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव
100 से अधिक उड़ानें हुईं प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे पर आज शुक्रवार 2 मई की सुबह अचानक आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं के चलते परिचालन बाधित होने से तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। वहीं 100 से अधिक उड़ानें निलंबित की गईं।

जलभराव से हुआ ट्रैफिक जाम

दिल्ली-एनसीआर में आज शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते कई पेड़ उखड़कर धराशाही हो गए। वहीं भारी जलभराव के चलते कई लोगों के वाहन खराब हो गए। जिसके चलते सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई।

Exit mobile version