बुजुर्ग महिला का सहारा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया,हाथ पकड़ कर घर तक पहुंचाया

Gwalior Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक नया रुप सामने आया। दरअसल केन्द्रीय मंत्री सिधिया जब ग्वालियर की सड़क पर जब विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे थी ठीक उसी समय एक बुजुर्ग महिला उन्हें दिखाई दी। ऐसे में सिंधिया बुजुर्ग महिला की मदद करने से खुद को रोक नहीं सके। सिंधिया ने बुजुर्ग का हाथ पकड़ कर उन्हें सहारा दिया और न सिर्फ सड़क पार करायी बल्कि बुजुर्ग महिला को घर तक छोड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में विकास कार्यों का जायजा

बता दें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में स्मार्ट सिटी को लेकर किये जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहर के विकास योजना की पिछले दिनों की गई समीक्षा की हकीकत जानी। सिंधिया स्वयं सड़क पर उतरे और अधिकारियों के साथ एक एक योजना को बारीकी से समझा। साथ ही योजना के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को लेकर भी चर्चा की उसे समझा और अपने सुझाव दिए। अधिकारियों को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कई जगह योजना में बदलाव के निर्देश भी दिए। अभी वे थीम रोड पर निरीक्षण कर ही रहे थे कि इस दौरान पेड़ की छांव में बैठी एक बुजुर्ग महिला पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने महिला के पास जाकर उनका हाल पूछा और उन्हें सहारा देकर उनके घर तक पहुंचाया। साथ ही उन्हें गले लगाया। इस पर आशीर्वाद दिया। बुजुर्ग महिला ने भी सिंधिया के सिर पर हाथ फेरादरअसल ग्वालियर में थीम रोड पर एक बुजुर्ग महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान वहां से सिंधिया का काफिला गुजरा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बुजुर्ग महिला को देखकर अपना काफिला रुकवाया और उनका हाथ पकड़कर ना केवल रास्ता पार कराया, बल्कि सिंधिया ने उनका हालचाल जाना। साथ ही कहा क स्मार्ट रोड पर कैसा लग रहा है। विरासत को सहेजते हुये यह बदलाव कैसा लग रहा है। इतना सुनने पर बुजुर्ग महिला ने केन्द्रीय मंत्री के सिर पर स्नेह से हाथ फेरा और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

बुजुर्ग महिला का सहारा बने ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

Exit mobile version