हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। यहां बीजेपी और जननायक जनता पार्टी यानी JJP के बीच गठबंधन में दरार आ गई है। हरियाणा की इस गठबंधन वाली सरकार के लिए आज मंगलवार का दिन काफी अहम होगा। माना जा रहा है कि हरियाणा की गठबंधन सरकार की पूरी कैबिनेट आज सामूहिक इस्तीफा दे सकती है। इसके बाद राज्य में नए सिरे से सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होगा। सियासी हल्को में यह चर्चा जोरों पर है कि अब हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन नहीं रहेगा।
- लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी उलटफेर!
- हरियाणा में नहीं बनी सीट शेयरिंग पर सहमति
- टूट के कगार पर BJP-JJP गठबंधन !
- बिना जेजेपी के होगा नई सरकार का गठन!
- हरियाणा में बुलाई विधायक दल की बैठक
- अर्जुन मुंडा और तरुण चौक बने पर्यवेक्षक
- हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल दे सकता है सामूहिक इस्तीफा
- नए सिरे से हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन
- नई सरकार में JJP नहीं होगी गठबंधन का हिस्सा
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव
बता दें हरियाणा में विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई है। इस अहम बैठक में अर्जुन मुंडा के साथ तरुण चौक पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात होने वाली है। इस दौरान लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है। दरअसल बीजेपी और जेजेपी में लोगसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन रही है। जेजेपी चाहती है कि बीजेपी उसे लोकसभा चुनाव में 1 से 2 सीट दे। इससे पहले सोमवार 11 मार्च को भी बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और दुष्यंत चौटाला के बीच मुलाकात हुई थी। लेकिन दोनों के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन सकी।। पार्टी सूत्र बताते हैं कि बीजेपी हरियाणा में जेजेपी को लोकसभा की सीट देने के पक्ष में नहीं है। वहीं जेजेपी 1 से 2 सीट की मांग कर रही है। जबकि बीजेपी राज्य में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। ऐसे में बीजेपी और जेजेपी दोनों के बीच खटास आ गई है।
बेनतीजा रही नड्डा और चौटाला के बीच मुलाकात
बीजेपी अध्यक्ष प्रकाश नड्डा और जननायक जनता पार्टी के नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच सोमवार 11 मार्च को मुलाकात हुई थी। लेकिन सूत्रों बताते हैं कि मुलाकात के दौरान दोनों दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी। बात बिगड़ गई है। जेजेपी ने दो सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है जबकि बीजेपी ने इसे लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी। जिससे हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटना तय हो गया था। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और जजपा के बीच गठबंधन टूट गया है। ऐसे में हरियाणा में नई सरकार का गठन संभव है। पार्टी सूत्रों की माने तो आज मंगलवार को विधायक दल की बैठक में इसका एलान हो सकता है। इसके बाद मंत्रिमंडल का सामूहिक रुप से इस्तीफा होगा। बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में मौजूदा रहेंगे। जिसमें नया नेता चुना जाएगा। याथ ही बैठक में यह भी तय होगा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा। बैठक में निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है।