आमसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे को खास सुरक्षा …क्या हैं आकाश आनंद को Y प्लस सुरक्षा देने के मायने !

BSP Supremo Mayawati Nephew Akash Anand Y Plus Security

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर ली है। राष्ट्रीय पार्टियां क्षेत्रीय दलों को अपने पाले में लाने की कोशिश करने में जुटी हैं। इस बीच केन्द्र की मोदी सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को Y कैटेगरी सिक्योरिटी दी है।

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का नेतृत्व करने के लिए अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। मायावती ने हाल ही में कहा था कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी। लेकिन दूसरे राज्यों के संबंध में राजनीतिक फैसले आकाश ही लेंगे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बीएसपी, बीजेपी की बी-टीम है? दरअसल, सवाल उठने के पीछे की वजह राज्यसभा चुनाव है। जिसमें बीएसपी विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवारों को अपना वोट दिया था। अब कहा जा रहा है कि इसके बदले में केन्द्र की मोदी सरकार ने आकाश आनंद को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। दरअसल कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी यूपी में क्लीन स्वीप करना चाहती है। ऐसे में उसने बीएसपी को साधने का काम किया है। हालांकि मायावती यह पहले ही ऐलान कर चुकी हैं लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले चुनाव लड़ेंगी।

बसपा का संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वाय प्लस सुरक्षा घेरे में आनंद आकाश शामिल हुए

ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आकाश को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वैसे कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को मिल रहीं धमकियों और संभावित खतरे को भांपकर यह सुरक्षा दी है। मायावती का उत्तराधिकारी घोषित होने के बाद से ही आकाश आनंद पर खतरा बढ़ गया था। हालांकि आकाश आनंद को वाई प्लस सुरक्षा करीब एक महीना पहले ही मिल गई थी। लेकिन सुरक्षा मिलने के बाद जब वे फरीदाबाद के सार्वजनिक कार्यक्रम में पहली बार शामिल हुए तभी ये बात सामने आई। फरीदाबाद में बसपा का संकल्प यात्रा कार्यक्रम था। जिसमें वाय प्लस सुरक्षा घेरे में आनंद आकाश शामिल हुए।

2017 के बाद से ही राजनीति में काफी सक्रिय हैं आकाश आनंद

मायावती ने साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद को जनता के सामने पेश किया था। इसके बाद से ही आकाश आनंद राजनीति में काफी सक्रिय हैं। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा और गुरुग्राम से पूरी की थी। इसके बाद लंदन यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। बता दें Y कैटेगिरी की सुरक्षा किसी व्यक्ति को तभी दी जाती है जब उस संभावित पर खतरा हो इसे देखते हुए यह सुरक्षा दी जाती है। Y प्लस श्रेणी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं। इसके साथ ही 5 पुलिस के स्टैटिक जवान भी रहते हैं।

Exit mobile version