Delhi Kanjhawal Accident Case: वीडियो के बाद वीडियो निकल रहे हैं, अंजलि की मौत के मामले में रोज नए खुलासे, शाहरुख ने बढ़ाया मदद का हाथ

अंजलि का छह महीने पहले हुआ था एक्सीडेंट

Delhi Accident Case

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी के कंझावला हादसा मामले में अंजलि और निधि को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं। एक वेबसाइट दैनिक भास्कर ने दावा किया है कि निधि दो साल पहले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ड्रग तस्करी करते हुए पकड़ी गई थी तो वहीं, अंजलि का छह महीने पहले नशे में तेज रफ्तार में स्कूटी चलाने की वजह से एक्सीडेंट हुआ था। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें स्कूटी हवा में उछलकर दूर गिरती दिख रही है।

पिछले साल जुलाई का है वीडियो

16 जुलाई 2022 का यह वीडियो रात करीब 2 बजे का है। हादसे के बाद हुई मेडिकल जांच की रिपोर्ट में बताया गया है कि अंजलि ने कई बार उल्टियां कीं। नाक या गले से खून आया। इसके अलावा सांस में एल्कोहल की गंध भी पाई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, निधि और उसके साथी आगरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक बेंच पर बैठे हुए थे। वे पुलिस को देखकर घबरा गए और तुरंत अपना बैग लेकर भागने लगे। रोकने पर भी नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। तीनों ने ही बैग में गांजा होने की बात को स्वीकारा था।

अंजलि के परिवार पर मदद की बौछार

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को अंजलि के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। वहीं शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है। हालांकि, कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है। फाउंडेशन ने ये कदम खासकर अंजलि सिंह की मां और उनके भाई-बहन के लिए उठाया है।

उधर, छठे आरोपी आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया। अंकुश को शनिवार को जमानत मिल गई। बाकी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है और जांच चल रही है।

वीडियो पर वीडियो पर वीडियो

अंजलि के मामले में लगातार एक के बाद एक वीडियो आते जा रहें हैं। अब तक पांच अलग-अलग वीडियो आ चुके हैं। हादसे से पहले के दो वीडियो शुक्रवार शाम को सामने आए। पहले वीडियो में एक लड़का स्कूटी चलाता दिख रहा है, पीछे निधि और अंजलि बैठी हैं। यह लड़का इन्हें गली के बाहर छोड़ देता है। अंजलि के हाथ में मोबाइल है और वो कुछ देर लड़के से बात भी करती है।

वहीं, दूसरे वीडियो में गली से निकलकर अंजलि और निधि आती दिख रही हैं, लेकिन अब लड़का साथ में नहीं है। अंजलि और निधि एक साथ जाती दिख रही हैं। निधि पीछे बैठी है, जबकि अंजलि स्कूटी चला रही है।

गुत्थी कब सुलझेगी

अंजलि की मौत की गुत्थी उलझती ही जा रही है। वहीं, पुलिस का दावा है कि जांच जारी है और वह जल्द ही मामले को सुलझा लेगी।

Exit mobile version