बिहार राज्य सहकारी बैंक में गोल्ड लोन योजना और पेमेंट गेटवे का आगाज…सहकारिता मंत्री सोमवार को देंगे ये सौगात
बिहार राज्य सहकारी बैंक की ओर से राज्य में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के साथ व्यवसाय वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इस क्रम में राज्य सहकारी बैंक की ओर से विभिन्न नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है। आम जनता को सरल और सुलभ ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार 5 मई 2025 को राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार “गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना” का शुभारंभ करने वाले हैं।
- सोमवार को होगा “गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना” का शुभारंभ
- राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार करेंगे शुभारंभ
- बिहार राज्य सहकारी बैंक का एक महत्वपूर्ण कदम
- बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के साथ व्यवसाय वृद्धि की दिशा में पहल
- राज्य सहकारी बैंक अपनी नई योजना की शुरुआत की जा रही
- आमजन को सरल और सुलभ ऋण सुविधाएं उपलब्ध होंगी
गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना-20 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का ऋण
बिहार सहकारिता विभाग की गोल्ड ज्वेलरी लोन योजना के तहत सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके गोल्ड आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर ऋण प्रदान करने जा रहा है। योजना के तहत करीब 20 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जा सकेगा। ऋण की समयावधि एक माह से अधिकतम 12 माह तक की होगी। ऋण की राशि गोल्ड ज्वेलरी के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। इसके साथ ही गिरवी रखी गई ज्वेलरी के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। ऋण का ब्याज़ दर 9.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत होगा। समय पर ऋण राशि चुकता करने पर ऋण अवधी में वृद्धि भी जा सकेगी।
इच्छुक ग्राहक अपने नजदीकी बिहार राज्य सहकारी बैंक की शाखा से संपर्क स्थापित कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं के घरों में रखे स्वर्ण आभूषण का प्रयोग सार्थक रूप नये व्यावसयिक और निजी वित्तीय कार्यों के लिए किया जा सकेगा। इसके साथ ही ज्वेलरी को सुरक्षित बैंक लाकर के समान रख कर उनकी सुरक्षा भी फ्री में हो सकेगी।
BSCB के “पेमेंट गेटवे” सुविधा का भी किया जाएगा उद्घाटन
इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की ओर से BSCB के “पेमेंट गेटवे” सुविधा का भी उद्घाटन किया जाएगा। जिससे बैंक के ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा हासिल हो सकेगी। इसके अतिरिक्त बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल के साथ ही पारदर्शी बनेगी।
दरअसल पेमेंट गेटवे Payment gateway एक पूरी तरह से डिजिटल सेवा है। जिसके माध्यम से बैंक के ग्राहक Credit Card, Debit Card, और UPI जैसे विभिन्न तरीकों का आसानी से उपयोग करके Online पेंमेंट कर सकते हैं। सहकारी बैंक का अपना स्वयं का पेमेंट गेटवे Payment gateway होने से अब सहकारी बैंक को भी संपूर्ण पेंमेंट प्रक्रिया पर अपना नियंत्रण मिलेगा तो वहीं बैंक के ग्राहकों को भी लेन-देन शुल्क कम देना पड़ेगा। इससे बैंक का दूसरे भुगतान अभिकर्ताओं के ऊपर निर्भरता कम हो जाएगी। बैंक के ग्राहकों और हितग्राहियों को लेन-देन में वित्तीय लाभ भी होगा।
बैंक के ग्राहकों और हितग्राहियों को लेन-देन में होगा वित्तीय लाभ
राज्य में सहकारी बैंक अब अपने पेंमेंट गेटवे Payment gateway को दूसरी वित्तिय और बैंकिंग संस्थाओं के साथ विभागीय योजनाओं के वित्तीय प्रयोग के लिए भी उपलब्ध करा सकती है। इससे सहकारी बैंकों के साथ ही राज्य के सहकारी विभाग को बेहतर अधीक्षण के साथ ही साथ मॉनिटरिंग में भी सहूलियत होगी। इसके अतिरिक्त उन संस्थाओं और योजनाओं के क्रियान्वन में भी तेजी आएगी। बता दें बिहार में राज्य सहकारी बैंक के डिजिटल आत्मनिर्भरता के साथ ही बिहार राज्य के आधुनिक विकास में भी यह कदम सक्रिय भागीदारी को और अधिक मजबूत करता है।