भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड्स के बीच एशिया कप पर खींचतान जारी है. भारत पाकिस्तान ट्रैवल नहीं करना चाहता , वहीं पाकिस्तान अपने देश से एशिया कप शिफ्ट नहीं करना चाहता है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से एशिया कप पर विवाद छिड़ा हुआ है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब एशिया कप पर इतना विवाद हो रहा है. इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के आयोजन पर विवाद हो चुके है.चलिए आज आपको उन विवादों के बारे में बताते है और एशिया कप से जुड़ा इतिहास बताते है.
क्या है विवाद ?
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है. इस समय पाकिस्तान के हालात भी ठीक नहीं है. पाकिस्तान में गृह युध्द की स्थिति बन गई है. ऐसे में भारत अपने खिलाड़ियों को भेजकर रिस्क नहीं लेना चाहता है और एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर करवाना चाहता है.वहीं पाकिस्तान का कहना है कि सारी टीमे पाकिस्तान में आकर खेल चुकी है. अगर भारतीय टीम भी पाकिस्तान आती है तो उन्हें पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी. पीसीबी ने मेजबानी छिन जाने पर बीसीसीआई को वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी दी है.
पीसीबी ने सुझाया हाइब्रिड मॉडल
पाकिस्तान किसी भी कीमत पर एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है. इसके लिए पीसीबी ने बीसीसीआई को हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है. हाइब्रिड मॉडल के अनुसार भारत अपने मुकाबले यूएई में खेलेगा वहीं सारी टीमे अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेगी. सूत्रों के अनुसार पीसीबी के इस फैसले पर बाकि देशों के बोर्ड्स ने आपत्ति जताई है जिससे बीसीसीआई द्वारा एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू की मांग को मजबूती मिली है. आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिनती है तो यह श्रीलंका या यूएई में ऑर्गेनाइज किया जाएगा
कब शुरू हुआ था एशिया कप ?
एशिया कप का इतिहास देंखे तो इसका पहली बार आयोजन 1984 में यूएई में किया गया था. यूएई में हुए इस पहले एशिया कप में भारत चैंपियन बनी थी. इसके बाद हर दो साल में इसका एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजन किया गया. एशिया कप के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके है. इनमें भारत ने 7 बार , श्रीलंका ने 5 बार वहीं 2 बार पाकिस्तान ने कब्जा जमाया है. टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता के साथ इसमें एशिया के कई एसोसिएट नेशन्स को भी शामिल किया जाने लगा. नेपाल इस साल एशिया कप में अपना डेब्यू करने जा रहा है.
एशिया कप के पुराने विवाद
एशिया कप पर देशों के बोर्ड्स के बीच विवाद सालों से चला रहा है . इन विवादों की शुरूआत साल 1986 में हुई थी, जब भारत ने श्रीलंका में हुए एशिया कप का बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद साल 1990-91 के टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था, लेकिन भारत से राजनीतिक विवाद के चलते पाकिस्तान भारत खेलने नहीं आई. साल 1993 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चरम पर था , जिसके चलते टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था. हालांकि सन् 2000 के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने विवादों के निपटारे के लिए हल निकाले है और एशिया कप को समयानुसार ऑर्गेनाईज किया है.