सीएम नीतीश कुमार ने फुटपाथ पर चढ़कर बचाई जान,ये रहा पूरा मामला

जनता की परेशानी बढ़ा रहे बाइकर्स

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। जिस तरह से नीतीश के साथ घटना हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी सड़क पर चलते समय कितना सुरक्षित रहता होगा। मुख्यमंत्री नीतीश गुरुवार सुबह पटना में अपने आवास के पास सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए बाइकर्स घुस गए। बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि मुख्यमंत्री ने खुद को बचाने के लिए फुटपाथ पर चढ़ना पड़ा।

जनता की परेशानी बढ़ा रहे बाइकर्स

पटना की सड़कों पर अक्सर तेज गति से बाइक चलाते और स्टंट करते हुए युवाओं को देखा जा सकता है। आम जनता इतनी परेशान है कि घर से निकलने से पहले उन्हे अपनी जान की चिंता होती है। इनके हौंसले इसलिए बढ़ रहे हैं कि पुलिस भी पूरी तरह इन स्टंटबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हुई है। आए दिन बाइकर्स द्वारा राहगीरों को टक्कर मारने की घटना सामने आती है। अब सीएम नीतीश कुमार के साथ भी ऐसी ही घटना हुई, तो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

वीआईपी इलाके में बाइकर्स की धमाचौकड़ी

जहां सीएम नीतीश कुमार बाल बाल बचे हैं वो सर्कुलर रोड के पास की घटना है। ये वो इलाका है जहां अधिकांश वीआईपी रहते हैं।आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आवास भी यहीं है। बताया जा रहा है कि सर्कुलर रोड इलाके में आए दिन बाइकर्स की धमाचौकड़ी देखने को मिलती है। यहां कई राहगीर अब तक घटनाओं के शिकार हो चुके है।शिकायतों के बाद भी इन बाइकर्स पर लगाम नहीं लग रही है। पुलिस प्रशासन भी ऐसी शिकायतों की अनदेखी करता रहा है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। सुबह लगभग 6.45 बजे तेज रफ्तार बाइकर्स आए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुस गए। देखते ही देखते उन्होंने सीएम को कट मारा और निकल गए। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बाइकर्स को देख मुख्यमंत्री नीतीश डर गए और तुरंत कूदकर फूटपाथ की ओर गए एवं अपनी जान बताई। मुख्यमंत्री नीतीश के एक तरफ हटने से बड़ा हादसा टल गया।

जांच में जुटी पुलिस

जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कर्मियों ने दोनों बाइक सवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए सचिवालय थाने लाई है। उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Exit mobile version