बीजेपी-संघ से जुड़े लोगों को गहलोत ने क्यों दिया सीएम हाउस आने का न्यौता?

Chief Minister of Rajasthan

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अब आरएसएस और बीजेपी से जुड़े व्यापारी नेताओं पर डोरे डालते नजर आ रहे हैं। सीएम गहलोत ने राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर के कृषि उत्पाद व्यापार भवन के शिलान्यास समारोह में कहा कि ​सीएम हाउस आने से ऐसे व्यापारी हिचकें नहीं जो संघ और बीजेपी से जुड़े हैं, सीएम हाउस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।

सरकार किसी पार्टी की नहीं जनता की होती है। कोई बीजेपी,आरएसएस माइंड के पदाधिकारी बन गया तो वह सोचता है पता नहीं सीएम हाउस जाएंगे तो मुख्यमंत्री क्या कहेंगे? बाकी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों का पता नहीं क्या कहेंगे लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। जो जनता की बात करेगा, विकास का सुझाव है तो आइए, पदाधिकारी किसी पार्टी का हो हमें दिक्कत नहीं है। सीएम गहलोत ने बताया कि किस तरह देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत लगातार धार्मिक आयोजन करवा रही हैं। जोधपुर के मंदिरों में पदयात्रा की। जूते खेलकर गई थीं। मंत्री ने पक्की पदयात्रा की है। जयपुर में अभी बहुत बड़ा जुलूस निकला। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। धार्मिक काम में सभी को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। इसके बाद भी राज्य में ऐसा माहौल बनाया गया जैसे हम हिंदू हैं ही नहीं। कांग्रेस वालों को ऐसे बदनाम किया जा रहा है जैसे हम हिंदू है नहीं। सरकार की बीजेपी और आरएसएस से निजी दुश्मनी नहीं है। यह तो विचारधारा की लड़ाई है। सबको साथ लेकर चल रहे है और चलना भी पड़ता है, क्यों सरकार सभी की है।

गहलोत ने गिनाए गौवंश को लेकर किये काम

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने गौ सेवा से लेकर हर क्षेत्र में काम किया है। किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहने दी। पिछली बार जब वे मुख्यमंत्री थे गौमाता के लिए देश में पहली बार किसी राज्य में निदेशालय बनाया गया थाा। हालांकि बाद में बीजेपी की सरकार बनी जो वसुंधरा राजे ने उसका नाम गौ पालन विभाग कर दिया। गाय को लेकर सियासत करने वाली बीजेपी ने सरकार में रहते गायों के लिए 5 साल में 200-250 करोड़ ही खर्च किए थे। जबकि कांग्रेस की सरकार में हम अब तक 2500 करोड़ रुपये गायों पर खर्च कर चुके हैं। इतना ही नहीं निराश्रित गो वंश के लिए सरकार की ओर से गोशालाओं को अनुदान दिया जा रहा ह तो वहीं नंदीशाला खोलने के लिए भी हमारी सरकार 1 करोड़ 75 लाख रुपये दे रही है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के लोग उनकी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

सभी कौम ने किया बर्दाश्त किया

सीएम अशोक गहलोत यही नहीं रुके उन्होंने कहा सभी के आशीर्वाद से उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया गया। कांग्रेस में उनकी कम्युनिटी का एक ही एमएलए है जो वे हैं। इसके बाद भी राज्य की छत्तीस कौम के लोगों के वे सीएम हैं। ये 36 कौम उन्हें बर्दाश्त नहीं करती तो वे कैसे सीएम रहते।

बीजेपी संघ से जुड़े व्यापारियों पर गहलोत की नजर

Exit mobile version