छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर वोटिंग, बुलेट के गढ़ में बैलेट !

Chhattisgarh election dates Chhattisgarh assembly election first phase voting

छत्तीसगढ़ में दो चरणों चुनाव होंगे। जिनमें से 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहलेे चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 17 नवबंर के दिन शेष 70 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान कराया जायेगा। जिसमें बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीट और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। मंगलवार 7 नवबंर में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें बस्तर और नारायणपुर समेत कई ST सीट शामिल हैं। इसके अलवा खैरागढ़,कवर्धा, दंतेवाड़ा, और कोंटा सीट पर भी मतदान होगा।

पहले चरण में इन 20 सीटों पर होगा मतदान

अलग-अलग समय में होगी वोटिंग

सुरक्षा के लिहाज से इन सीटों में अलग अलग समय में मतदान कराया जायेगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से टाइम शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके अनुसार दस विधानसभा सीटों पर मतदाताओं को मतदान के लिए 9 घंटे का समय मिलेगा। बाकी की 10 सीटों पर 8 घंटे का समय मतदान के लिये तय किया गया है। दरअसल राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से करीब 20 सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र की हैं। जहां पहले चरण में मतदान कराने को लेकर जारी शेड्यूल के अनुसार 10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हो सकेगा। दरअसल इसके पीछे की बड़ी वजह नक्सली हैं। नक्सलियों की ओर से चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए नक्सली हमला भी कर सकते हैं। कई बार चुनाव के दौरान आगजनी और गोलीबारी के साथ बम विस्फोट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने यह शेड्यूल तय किया है।

सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक यहां होगा मतदान

सुरक्षा के लिहाज से इन सीटों में अलग अलग समय में मतदान कराया जायेगा। जिसमें सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बचे तक मोहला-मानपुर,केशकाल, भानुप्रतापपुर,अंतागढ़, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर के साथ कोंटा विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक यहां मतदान

जिन विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा उनमें कवर्धा, पंडरिया, खैरागढ़, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, बस्तर, जगदलपुर,खुज्जी और चित्रकोट विधानसभा सीट शामिल है।

रिमोट लोकोशन पर पोलिंग बूथ

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी और अधिकारियों ने बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। या जिन मतदातओं के घर पोलिंग बूथ से काफी दूरी पर स्थित हैं। उनके लिए स्पेशल पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए हैं। इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग की ओर से कई चेक पोस्ट बनाई गईं हैं। जिसस किसी तरह की अप्रिय घटना को तत्काल रोका जा सके।

राजनांदगांव में रमन सिंह के सामने सबसे अधिक 29 प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण कहां कितने प्रत्याशी हैं इस चार्ट को देखें तो 20 सीटों में से राजनांदगांव में सबसे अधिक 29 प्रत्याशी हैं। यहां बीजेपी ने पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जिनके सामने 28 प्रत्याशी हैं। वहीं अंतागढ़ विधानसभा सीट पर 13, भानुप्रतापपुर — 14, कांकेर — 9, केशकाल — 10, कोंडागांव — 8, नारायणपुर — 9, बस्तर — 8, जगदलपुर — 11, चित्रकोट — 7, दंतेवाड़ा — 7, बीजापुर — 8 , कोंटा — 8, खैरागढ़ —11, डोंगरगढ़ — 10, राजनांदगांव — 29, डोंगरगांव — 12, खुज्जी — 10, मोहला-मानपुर— 9, कवर्धा — 16 और पंडरिया में 14 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं।

40 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे पहले चरण में मतदान

चुनाव आयोग की ओर जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण इस 20 सीटों पर कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 19 लाख 93 हजार 937 है तो करीब 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं। वहीं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 69 है।
पहले चरण के लिए चुनाव आयोग की ओर से 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोट डाले जाएंगे।

Exit mobile version