छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: नक्सली क्षेत्रों के लिए सेना के हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी रवाना

Chhattisgarh assembly election polling party leaves for Naxalite areas by army helicopter

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। यहां 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी। जिसकी तैयारी शुरु हो गई है। चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के लिए मतदान दल को हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया गया। ये मतदानकर्मी 7 तारीख को चुनाव के बाद वापस लौटेंगे। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से भी मतदान दल को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। ये मतदान दल अबूझमाड़ के करीब 16 अति संवेदनशील क्षेत्र में पहुंचकर वहां मतदान करायेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान दल को रवाना किया गया। बता दें छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के दहशत को देखते हुए मतदान दल की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए वायु सेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

दरअसल बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर भी 7 नवंबर को मतदान होगा। ये सभी क्षेत्र नक्सल समस्या से ग्रसित हैं। यहां पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती होती है।क्योंकि चुनाव से पहले ही बस्तर के कई नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली चुनाव के बहिष्कार की धमकी देते हुए अंदरूनी क्षेत्रों की सड़कों पर पर्चे फेंक रहे हैं। मतदान केन्द्र पर भी बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए हजारों की संख्या में बस्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। सथ ही मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सुकमा से कोण्टा सीट के लिए उड़ा हेलीकॉप्टर

छत्तीसगढ़ की सबसे आखिरी छोर पर बसे सुकमा जिले की एकमात्र कोण्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए पहला मतदान दल हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। सुबह सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर ये कर्मचारी मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुए। बता दें ज सुबह से ही सुकमा जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रांग रूम से चुनावी गतिविधियाों की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। मतदानकर्मियों को सुबह मतपेटी बांटी गई। इसके बाद हेलीपेड से सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से मतदान केंद्र के लिए भेजा गया। बता दें 7 नवंबर को कोण्टा विधानसभा सीट पर भी मतदान होना हैं। ज्ञात हो नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोण्टा विधानसभा के 233 मतदान केंद्र हैं। जिसमें 42 मतदान केंद्र के लिए दल को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है।

Exit mobile version