19 दिन बाद सीमापार से नहीं चली एक भी गोली….भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगी डीजीएमओ की वार्ता …जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Directors General of Military Operations to hold talks on Monday on ceasefire between India and Pakistan

भारत पाकिस्तान के बीच आज होगी डीजीएमओ की वार्ता …जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद आज सोमवार को सैन्य संचालन महानिदेशकों डीजीएमओ के बीच बातचीत होगी। इस दौरान सैन्य कार्रवाई को रोकने पर पिछली 10 मई को बनी सहमति की समीक्षा तो होगी ही इसे आगे बढ़ने पर भी चर्चा की जाएगी। दोनों देशों के बीच इस वार्ता का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा एलओसी पर गोलीबारी के साथ सैन्य कार्रवाई को स्थाई रूप से रोकना है।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार को यह घोषणा की थी कि दोनों पक्ष शाम बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशक ने अपराह्न साढ़े तीन बजे अपने भारतीय समकक्ष के साथ हॉटलाइन पर संघर्ष विराम को लेकर बातचीत की थी। जिसमें सैन्य कार्रवाई रोकने की पेशकश की थी।
इस बीच आज सोमवार सुबह भारतीय सेना ने स्थिति पर नवीन जानकारी देते हुए कहा गया है कि पिछली रविवार रात जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अन्य इलाकों में काफी हद तक शांति कायम रही। किसी भी प्रकार से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटना की सूचना नहीं मिली है।

भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने इससे पहले शनिवार देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान यह दृढ़ता के साथ कहा था कि भारत पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते के किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि सोमवार की वार्ता इस समझ को लंबे समय तक दीर्घावधि तक बनाए रखने के तौर-तरीकों” पर चर्चा की जाएगी।

जम्मू- कश्मीर और भारतीय सीमा पर रही शांति

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच संघर्ष विराम और सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति के बाद रविवार की रात जम्मू- कश्मीर और सीमा पर शांति बनी रही। भारतीय सेना की ओर से सोमवार सुबह बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर रात में काफी हद तक शांति बनी रही। पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की उकसावे की घटना की सूचना नहीं मिली है। सेना की ओर से कहा गया है कि हाल के दिनों में यह पहली रात है, जब पाकिस्तान से लगी सीमा पर शांति बनी रही। बता दें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने करीब 100 से अधिक आतंकवादियों का मार गिराया था, इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल से हमले किये गये, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Exit mobile version