ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: मिजोरम में मतगणना जारी, ZPM को बढ़त,संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु, TMC सांसद मोइत्रा मामले में हंगामे के आसार,गहलोत के 17 और शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्री चुनाव हारे

breaking news today

मिजोरम : रुझान में जेडपीएम को बढ़त

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 7 नवंबर को हुए मतदान के बाद यहां आज सोमवार 4 दिसंबर को मतगणना की जा रही है। मतगणना के रुझानों में 16 सीटों पर जेडपीएम ने बढ़त बना ली है तो 11 पर एमएनएफ ने बढ़त बनाई है। मतगणना में आज यहां 174 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा।

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु, टीएमसी सांसद मोइत्रा मामले में हंगामे के आसार

संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होंगी। चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद आज से आहुत होने वाले इस सत्र के पहले दिन हंगामा होने के आसार हैं। दरअसल आज TMC सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट निचले सदन में पेश होगी। ऐसे में सदन में विपक्ष का हंगामा देखने को मिल सकता है। वहीं सत्र के शुरू होने से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन को काफी अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके संसदीय जीवन का आज सबसे महत्वपूर्ण दिन है।

गहलोत के 17 और शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्री चुनाव हारे

रविवार 3 दिसंबर को ​​छुट्टी के दिन हुई चार राज्यों की मतगणना के परिणाम काफी उलटफेर भरे रहे।
सभी नतीजे घोषित होने के बाद देर रात को स्थिति साफ हो सकी। जिसमें से तीन राज्यों में भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है। वहीं तेलंगाना से कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति को बाहर कर दिया है तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाते हुए मध्यप्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है। इन नतीजों की खास बात है कि इन सभी राज्यों में कई बडे़ उलटफेर भी देखने को मिले हैं। मतगणना के आंकड़े बता रहे हैं कि कम से कम 43 मंत्री चुनाव हार गए हैं। जिनमें मध्य प्रदेश में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के 12 मंत्री को हार का स्वाद चखना पड़ा।

छत्तीसगढ़: आज नए विधायकों की 11 बजे होगी बैठक

आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। EVM से प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हुआ। अब राज्य में भाजपा की जीत के बाद राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल बनी हुई है। भाजपा ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस को मात दी है। इसके साथ ही सोमवार 4 दिसंबर को भाजपा के सभी विधायकों की बैठक होगी। बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। जिसके लिए पार्टी के सभी नव निर्वाचित विधायक रायपुर पहुंच चुके हैं।

चक्रवाती तूफान मिचौंग से जनजीवन प्रभावित

दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस समय भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दरअसल मिचौंग तूफान को बारिश की वजह माना जा रहा है। यह जल्द ही एक चक्रवात का रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने भी इस चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भोपाल: इंदौर और भोपाल में बूंदाबांदी के आसार

Exit mobile version