ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: गर्भ गृह में विराजमान हुए रामलला,CM योगी का अयोध्या का दौरा,कांग्रेस का ‘बूथ के साथ यूथ को जोड़ो’ अभियान,बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

breaking-news

प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भ गृह में विराजमान हुए रामलला

रामनगरी अयोध्‍या के साथ ही देश भर में इन दिनों प्रभु श्रीराम के नाम की धुन सुनाई दे रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच राम लला की प्रतिमा राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान की जा चुकी है। लाखों करोड़ों रामभक्‍तों को अब 22 जनवरी का ही इंतजार है। जब इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी। इससे पहले रामनगरी के साथ ही देश भर में कई तरह के धार्मिक अनुष्‍ठान चल रहे हैं। अयोध्या में प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले होने वाले अनुष्‍ठान का आज शुक्रवार 19 जनवरी को चौथा दिन है। चौथे दिन दर्जनों पुरोहित धार्मिक अनुष्‍ठान में जुटे हैं। काशी से भी बड़ी तादाद में वैदिक ब्राह्मण रामनगरी अयोध्‍या पहुंच चुके हैं।

CM योगी का आज फिर अयोध्या का दौरा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हर तैयारी पर बारीकी से नजर रखे हुए है। वे अब तक कई बार रामनगरी का दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में एक बार फिर सीएम योगी अयोध्या पहुंच रहे हैं। सीएम लगभग 5 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे। इस दौरान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का वे जायजा लेंगे। इसके साथ ही जिले और राज्य स्तर के अधिकारियों साथ सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राजस्थान में भी आधे दिन की छुट्टी

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले देशभर उत्साह नजर आ रहा है। समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी बीच अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम भजन लाल ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य में आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है। बता दें इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया गया था।

22 जनवरी को ड्राई डे भी रहेगा

वहीं राजस्थान की भजनलाल सरकार पहले ही राज्य में 22 जनवरी को ड्राई डे भी घोषित कर चुकी है। इस आदेश के तहत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राज्य भर में शराब और मीट की सभी दुकानें दिन भर बंद रहेंगी। इसके साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की ओर से भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इस दिन नगर निगम में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

मप्र में भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश

अयोध्या के राम मंदिर में प्रभ श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रखा जाएगा। मध्यप्रदेश शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश : लोकसभा चुनाव जीतने के लिए BJP की कवायद तेज

मप्र: कांग्रेस का ‘बूथ के साथ यूथ को जोड़ो’ अभियान

मप्र: उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक

फिर स्कूलों के समय में परिवर्तन

Exit mobile version