ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार, रामलला के दर्शन के बाद पीएम करेंगे रोड-शो,नूपुर शर्मा को धमकाने वाला शोहल गिरफ्तार

breaking-plat-1-750x375

रामलला के दर्शन के बाद पीएम करेंगे रोड-शो

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार आज रविवार 5 मई की शाम 6 बजे थम जाएगा। इससे पहले सियासी पार्टियां पूरा जोर प्रचार में लगायेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रविवार को दो घंटे राम की नगरी अयोध्या में बिताएंगे। पीएम यहां आने के बाद जहां पहले रामलला के दरबार में हाजरी देंगे तो वहीं जन्मभूमि में आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन और पूजन के बाद पीएम रामनगरी में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के पहुंचने को लेकर सुल्तानपुर,अयोध्या और लखनऊ,गोरखपुर हाईवे के दोनों किनारों पर अयोध्या धाम तक बैरिकेडिंग की गई है।

नूपुर शर्मा और दूसरे हिन्दूवादी नेताओं को धमकाने वाला शोहल गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच गुजरात में सूरत क्राइम ब्रांच को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हिंदूवादी और बीजेपी नेताओं को जान से मारने की धमकी देने, उन्हें धमकाने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी मोहम्मद शोहेल मौलवी अबूबकर टीमोल को सूरत क्राइम ब्रांच ने धरदबोचा है। शोहेल को कठौर इलाके से गिरफ़्तार किया है। बता दें उसने पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के साथ बीजेपी विधायक टी.राजा सिंह और हिंदूवादी नेता उपदेश राणा को जान मारने की साजिश रच रहा था। मौलवी के मोबाइल फोन की चैट से क्राइम ब्रांच की टीम को कई हैरान करने वाली जानकारी मिली है।

प्रधानमंत्री मोदी की कल 7 मई को होगी चुनावी सभा

सोमवार को राहुल गांधी का खरगोन दौरा

भोपाल: CM डॉ. मोहन यादव का दौरा

मध्यप्रदेश : 7 मई को तीसरे चरण का मतदान

BJP स्टार प्रचारकों के ताबड़तोड़ चुनावी दौरा

भोपाल: नीट यूजी की परीक्षा आज

मध्यप्रदेश: एमपी में गर्मी के तेवर हुए तेज

Exit mobile version