ब्रेकिंग न्यूज अपटेड:पोर्नस्टार को भुगतान का मामला, डोनाल्ड ट्रंप आज होंगे न्यूयॉर्क की अदालत के सामने पेश

breaking-news

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्नस्टार को भुगतान का मामले आज अदालत के सामने पेश होंगे। वे न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। इसके अलावा ट्रंप झूठे कारोबारी रिकॉर्ड्स समेत कई आरोपों का भी सामना कर रहे हैं। पिछले सप्ताह मैनहेटन ग्रैंड ज्यूरी की ओर से ट्रंप को आरोपित किया था। ये पूरा मामला साल 2016 का है। बता दें ट्रंप ने साल 2016 में चुनाव अभियान के दौरान एडल्ट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री को धन का भुगतान किया था। इस मामले में उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। डोनाल्ड ट्रंप एक आपराधिक आरोप का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। पूर्व राष्ट्रपति के अभूतपूर्व आपराधिक अभियोग के मद्देनजर शहर में उनके समर्थक और प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं। ऐसे में प्रशासन ने भी इसके मद्देनजर तैयारियां की हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मांगी भारत से मदद

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने देश में नीतिगत सुधार के साथ शासन, क्षमता निर्माण, डिजिटलीकरण और सार्वजनिक सेवा वितरण स्थापित करने में भारत से मदद मांगी है। केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस महानिदेशक भरत लाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिला था। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने नीतिगत सुधार, सुशासन, डिजिटलीकरण, क्षमता निर्माण के साथ प्रशिक्षण, संस्था निर्माण और सुनिश्चित सार्वजनिक सेवा वितरण जैसे विषयों पर बात की।

नहीं थम रहीं बंगाल में हिंसा, रिशरा में रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव, रेल संचालन बंद

बंगाल में रामनवमी के दिन से शुरु हुआ हिंसा आगजनी पथराव का दौर अब भी जारी है। अब बंगाल के रिशरा में सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया है। यहां रिशरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार के सामने पत्थराव किया गया। इसके बाद रेलवे ने हावड़ा बर्धमान मेन लाइन पर रेल संचालन रोक दिया है। जिससे हावड़ा स्टेशन पर यात्री परेशानी का सामना कर रहे है। बता दें सोमवार देर रात रिशरा में कुछ लोगों ने पथराव किया था। जिसकी सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल विवाद और हिंसा के उद्देश्य की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

महावीर जयंती पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

महावीर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार में बंद रहेगा। इसके अलावा अप्रैल में बाजार में आगे भी दो दिन अवकाश के रहेंगे। ये दो दिन हैं 7 अप्रैल गुड फ्राइडे और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती। इस दिन भी बाजार में कामकाज नहीं होगा। बता दें देश भर में महावीर जयंती पर्व मनाया जा रहा है। जिसके चलते आज शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी।

धोनी ने दी आईपीएल के बीच कप्तानी छोड़ने की चेतावनी, किस वजह से हैं एमएस धोनी परेशान

सोमवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। जिसमें दोनों टीमों ने 200.200 से ज्यादा स्कोर किया। हालांकि चेन्नई को जीत मिली। लेकिन टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुश नहीं दिखे। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी कि वे कप्तानी छोड़ सकते हैं,। क्योंकि वे इससे परेशान हैं कि गेंदबाज नो बॉल और वाइड बहुत फेंक रहे हैं। धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान ही यह बात कही। उन्होंने कहा तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है। महत्वपूर्ण यह है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं इस पर नजर रखी जाए। एक और बात यह है कि उन्हें नो बॉल या अतिरिक्त वाइड नहीं फेंकनी होगी। या उन्हें नए कप्तान की कप्तानी में खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं रवाना हो जाऊंगा।

 

Exit mobile version