
हवाई अड्डों पर आपका चेहरा ही आपकी पहचान, ID प्रूफ के झंझट खत्म
Face Recognition System:अब देश के हवाई अड्डों पर चेहरा दिखाकर ही आप ट्रेवल कर सकते हैं। दिल्ली समेत देश के तीन बड़े हवाई अड्डों पर ये सेवा डिजी सेवा 1 दिंसबर से शुरू होगी। इसके तहत आपका चेहरा ही आपकी पहचान होगा। फेस रिक्गनेशन सिस्टम से यात्री का चेहरा ही उसके आईडी प्रूफ, वैकस्नी सर्टिफिकेट और उसके बोर्डिगं पास का काम करेगा। एक दिसंबर से ये सेवा दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू होगी उसके बाद गुरूवार से वाराणसी और बेंगलुरू एयरपोर्ट पर ये सेवा शुरू की जाएगगी।

देश में शुरू होगा डिजिटल रूपया
Digital Currency:देश में 1 दिसंबर से डिजिटल रूपया शुरू होगा। रिर्जव बैंक ऑफ डिया गुरूवार को ये रूपया लांच करेगी। डिजिटल रूपया एक टोकन की तरह होगा जो करेंसी नोट और सिक्कों की जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा। डिजिटल रूपया , डिजिटल वॉलेट के जरिए काम करेगा। डिजिटल वॉलेट बैंक के जरिए मिलेगा। फिलहाल कुछ ही बैंको में ये सर्विस शुरू होगी। पहले पायलट प्रोजक्ट के जरिए डिजिटल रूपए का डिस्टब्यूशन क्रिएशन और उससे खरीददारी की प्रकिया को पऱखा जाएगा। फिलहाल देश के चार बड़े शहरों दिल्ली,मुंबई , बैगंलुरू और भुनेश्वर में ये शुरू होगा।

दिल्ली MCD चुनाव कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र
Delhi Mcd Election:दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस अपना घोषणा पत्र आज जारी करेगी। दिल्ली में निगम चुनावों का शोर जोरों पर है। बीजेपी ने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री जगदीश खट्टर को जिम्मेदारी दी है तो वहीं कांग्रेस औऱ आप के बड़े नेता भी मैदान में हैं। तीनों ही दलों मे दिल्ली के चुनावी घमासान मचा है।

कश्मीर फाइल्स पर नया विवाद
The Kashmir Files:फिल्म कश्मीर फाइल्स पर नया विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म को लेकर इस्राइली फिल्म मेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जूरी चीफ नदव लापिद ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को अभद्र, अश्लील और दुष्प्रचार करने वाली फिल्म बताया। इस मामले मं अब सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने लादिप का धन्यवाद दिया तो वहीं फिल्म डायरेक्टर विवके अग्निहोत्री ने लादिप को चैलेंज करके कहा कि अगर फिल्म का एक भी शॉट गलत है तो वो फिल्में बनाना छोड़ देंगे।