जापान में पीएम, G7 और G20 के बीच सहयोग से हल होंगी वैश्विक चुनौतियां,सिद्धारमैया सीएम और डीके डिप्टी सीएम की लेंगे शपथ, ड्रैगन ने दिया कश्मीर मुद्दे पर पाक का साथ

breaking news

जापान में बोले पीएम, G7 और G20 के बीच सहयोग से हल होंगी वैश्विक चुनौतियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान दौरे के दौरान पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। उन्होंने हिरोशिमा में बापू की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बापू की प्रतिमा उनके अंहिसा के विचारों को आगे बढ़ाएगी।
वहीं एक जापानी अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा परमाणु युद्ध दुनिया के लिए सही नहीं है। हमे बापू के अंहिसा मार्ग पर चलना चाहिए। इसी में हर किसी की खुशहाली छिपी है। पीएम ने आगे कहा कि G7 और G20 के बीच सहयोग से वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी।

सिद्धारमैया सीएम और डीके डिप्टी सीएम की आज लेंगे शपथ,8 विधायक भी ले सकते हैं मंत्रीपद की शपथ

कर्नाटक में आखिरकार वो दिन आ गया जिसका सिद्धारमैया को 13 मई के बाद से ही इंतजार था। ​जी हां आज कर्नाटक को उसका नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। विधानसभा चुनावों में मिली जीत के ठीक एक हफ्ते बाद सिद्धरमैया आज शनिवार को दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी। श्री कांतीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसकी ​तैयारियों का जायजा खुद शिवकुमार ने जायजा लिया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत सीएम, डिप्टी सीएम और उनके मंत्रिमंडल को दोपहर 12:30 बजे कांतीरवा स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसी स्टेडियम में सिद्धरमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे ने समान विचारधारा वाले कई दलों के नेताओं को शपथ-ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

ड्रैगन ने दिया कश्मीर मुद्दे पर पाक का साथ,श्रीनगर की G-20 की मीटिंग में नहीं होगा शामिल

भारत 22 से 24 मई तक श्रीनगर में तीसरी जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मेजबानी करेगा। वहीं चीन ने श्रीनगर में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने श्रीनगर को ‘विवादित क्षेत्र’ बताया है। बता दें जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक में चीन शामिल नहीं होगा। इससे पहले चीन की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि वह अगले सप्ताह श्रीनगर में प्रस्तावित जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा विवादित क्षेत्र में किसी तरह की बैठक आयोजित करने का चीन दृढ़ता से विरोध करता है। दरअसल चीन पाकिस्तान का करीबी सहयोगी है।

पुलवामा में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिलों में चार जगहों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुस्सू, राजपोरा, अवंतीपोरा और त्राल में एनआईए की छापेमारी जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मी भी छापेमारी अभियान में शामिल हैं।

नोटबंदी 2.0,सीएम अशोक गहलोत ने उठाए सवाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नोट जमा कराने के लिए समय सीमा देने को सही कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इससे पहले ऐसा न करके बहुत बड़ी गलती की थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला किया है। बैंक के इस फैसले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाया है। गहलोत ने कहा केन्द्र सरकार यह बताए कि उसे ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा? इसके पीछे के रहस्य को सरकार को जनता को बताना चाहिए?

देश के अधिकांश हिस्सों में पारा 42 के पार,लू से राहत नहीं, ​हीटवेव का अलर्ट

देश में मौसम इन दिनों अपना खूब रंग बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी भीषण गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। मई महीने की शुरुआत में जहां बारिश देखने को मिली। वहीं कुछ दिनों बाद फिर देश के अलग-अलग भागों में बारिश देखने को मिलती है। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बच रहने की संभावना है। शनिवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम साफ रहेगा। वहीं कुछ राज्यों के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version