ब्रेकिंग न्यूज अपडेट पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे संत रविदास स्मारक का भूमिपूजन,राहुल गांधी का वायनाड दौरा,राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने वाले जज का तबादला

breaking news today

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे सागर में संत रविदास स्मारक का भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर के दौरे पर आ रहे हैं। वे सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मंदिर और स्मारक में संग्रहालय, पुस्तकालय, संगत सभाखंड सहित अनेक संरचनाएं होंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी क्षेत्र के लोगों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

वायनाड के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार 12 अगस्त से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वायनाड राहुल का संसदीय क्षेत्र है। लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका ये पहला वायनाड दौरा है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे को लेकर केरल कांग्रेस समिति में उत्साह है।

राहुल गांधी की सजा बरकरार रखने वाले जज का तबादला

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस की सुनवाई करने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के जज जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का तबादला कर दिया है। जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है। बता दें प्रच्छक ने पिछले माह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की थी। इस दौरान सेशन कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। वहीं प्रच्छक के अलावा गुजरात उच्च न्यायालय के ही 3 अन्य जज- जस्टिस कुमारी गीता गोपी,जस्टिस समीर जे दवे और जस्टिस अल्पेश वाईं कोगजे का भी तबादला किया गया है।

WFI के चुनाव पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की रोक

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने आज होने वाले WFI यानी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव पर रोक लगा दी है। ये रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी। कुश्ती संघ के लिए आज शनिवार 12 अगस्त को चुनाव होना था। बता दें अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव के साथ दो कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारी सदस्य पद के लिए 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार अध्यक्ष पद पर एक महिला उम्मीदवार ने भी आवेदन किया है।

भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट सीरीज,चौथा टी20 मैच आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मुकाबला आज 12 अगस्त शनिवार को खेला जाएगा। मैच अमेरिका के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 8 बजे होगी। बता दें वेस्टइंडीज पहले दो मैच जीत चुका है। जिसने 2-1 की बढ़त ले ली है।

Exit mobile version