ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: स्टार प्रचारकों का एमपी में डेरा, पीएम मोदी बड़वानी और इंदौर में करेंगे प्रचार, शाह संभालेंगे चार जिले, राहुल गांधी नरेला में करेंगे रोड शो

breaking news today

बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी आज फिर एमपी में करेंगे प्रचार

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार राज्य में चुनावी सभा और रोड शो कर रहे हैंं। इसी क्रम में पीएम मोदी यहां एक मेगा रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को बड़वानी आएंगे। वे दोपहर करीब 2 बजे जिले की तलून ग्राम पंचायत के बजट्‌टा खुर्द गांव पहुंचेंगे। जहां बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार इंदौर में पीएम रोड शो भी करेंगे। रोड शो दो खंडों में विभाजित किया जाएगा। जिसकी शुरुआत इंदौर 1 क्षेत्र से होगी। जहां बीजेपी ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के खिलाफ कैलाश विजयवर्गीय को टिकट देकर मैदान में उतारा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एमपी दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचार अमित शाह भी आज सोमवार को मध्यप्रदेश के चार जिलों के दौरे पर रहेंगे हैं। अमित शाह पहले विदिशा फिर गुना, अशोकनगर और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बता दें प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसमें तीन दिन का समय बचा है। आखरी दौर का प्रचार जारी है। अमित शाह आज दोपहर 12 बजे विदिशा जिले के सिरोंज में बस स्टैंड पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर डेढ़ बजे गुना जिले की चांचोड़ा विधानसभा सीट से बीना गंज मंडी प्रागंण में चुनावी सभा करेंगे। वहीं दोपहर में राघौगढ़ विधानसभा के राघौगढ़ में सभा करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे के आसपास अशोक नगर जिले की चंदेरी विधानसभा क्षेत्र स्थित सुरई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। शाह शाम को दतिया पहुंचेंगे।जहां वे मां पीताम्बरा के दर्शन और पूजा करने के बाद दतिया के किला चौक पर जन सभा को संबोधित करेंगे।

4 जिलों में जनसभा करेंगे अमित शाह

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का मप्र में चुनावी दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एमपी दौरा

पीसीसी चीफ कमलनाथ के तूफानी चुनावी दौरे

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खराब, कई इलाकों में AQI 900 के पार पहुंचा

दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई। जिसके बाद अगले दिन आज सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई। जिससे हवा की गुणवत्ता में पहले से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। जिससे लोग सांस भी नहीं ले पा रहे हैं, उनका सांस लेना भी दूभर हो रहा है।

 भोपाल , दिवाली के दूसरे दिन हवा खराब

Exit mobile version