बीजेपी ने मोदी 3.0 की उपलब्धियां गिनाईं…वक्फ कानून के बाद UCC पर नजर…जानें बीजेपी ने जारी वीडियो में क्या दिया संदेश

BJP posted a video on social media listing the achievements of Modi Government 3.0

बीजेपी ने मोदी 3.0 की उपलब्धियां गिनाईं…वक्फ कानून के बाद UCC पर नजर…जानें बीजेपी ने जारी वीडियो में क्या दिया संदेश

केन्द्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल मई में पूरा होने वाला है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का व्यक्तिगत प्रदर्शन 2019 और 2014 के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा था। बीजेपी अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल कर पाई थी। उसे 240 सीट ही मिलीं और उसके नेतृत्व वाले NDA 293 सीटों तक पहुंची थी। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक का सफर 234 सीटों पर थम गया था। ऐसे में विपक्ष का बार बार यह कहना था कि इस बार मोदी सरकार घटक दलों के दबाव के चलते पहले जैसै साहसिक फैसले नहीं ले सकेगी। इतना ही नहीं एनडीए गठबंधन के टूटने की भी भविष्यवाणी कर दी गई थी लेकिन मोदी सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं। लेकिन विपक्ष के दावों के हटकर बीजेपी ने भी अपने तीसरे कार्यकाल में वक्फ संशोधन विधेयक संसद से संसद से पारित कराने में सफलता पाई है। राष्ट्रपति की मुहर के बाद अब यह कानून का रुप ले चुका है।

मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल

ऐसे में मोदी सरकार का एक साल पूरा होने से पहले बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें मोदी सरकार 3.0 की उपलब्धियां गिनवाई हैं। इस वीडियो में पार्टी ने वक्फ कानून के बाद अब देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC यानी समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी की ओर अपना इशारा किया है। बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो का टाइटल Big Moves Under Modi 3.0 The journey’s just begun…भी चर्चा में है।

BJP ने मोदी 3.0 की उपलब्धियां गिनाईं

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बीजेपी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे टर्म पर विपक्ष की टिप्पणी का भी उल्लेख किया और बताया है कि विपक्ष ने तीसरे कार्यकाल को कमजोर करार दिया था। इतना ही नहीं एनडीए गठबंधन के टूटने की भी भविष्यवाणी कर दी गई थी लेकिन मोदी सरकार ने मजबूती से कदम उठाए हैं। इस वीडियों में वैसे तो मोदी सरकार के कई बड़े फैसलों का जिक्र है। वीडियो के जरिए यह भी संकेत दे दिया गया कि अब मोदी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड UCC लागू करने की दिशा में काम कर रही है।

जानें आखिर क्या है UCC यूनिफॉर्म सिविल कोड?

यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता से आशय एक देश और एक कानून है। जिस देश में भी समान नागरिक संहिता लागू होती है वहां विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेना, संपत्ति के बंटवारे से लेकर दूसरे कई विषयों को लेकर जो भी कानून तैयार किये गए हैं, वो सभी धर्म के नागरिकों पर लागू होते हैं। सभी को समान रूप से मानने होते हैं।

Exit mobile version