AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड कांड….यूपी के इस शहर में है मृतक अतुल सुभाष का ससुराल.. बेंगलुरु पुलिस की टीम ने दी दबिश…आधी रात को घर से भागी AI इंजीनियर की सास

Bengaluru AI engineer Atul Subhash commits suicide Jaunpur Atul Subhash's in-laws house

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर खुदकुशी करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के मामले को लेकर अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस की टीम जांच के सिलसिले में यूपी के जौनपुर पहुंची। जहां अतुल सुभाष का ससुराल है। अतुल ने सुसाइड नोट और वीडियो में जो आरोप लगाए थे उसके आधार पर पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया है।
वहीं जानकारी सामने आ रही है कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के ससुराल वाले अपने जौनपुर के घर से फरार हो गए हैं। मृतक इंजीनियर की सास और साला छोड़कर बाइक से भाग निकले। अब बताया जा रहा है कि यह सभी लोगों को गिरफ्तारी का डर था,जिससे भागे हैं।

बता दें बेंगलुरु में एआई इंजीनियर की आत्महत्या कांड का जौनपुर कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में यूपी के जौनपुर में भी पुलिस अलर्ट है। दरअसल मृतक अतुल सुषाष की पत्नी का मायका जौनपुर में है। ऐसे में जब मीडिया के माध्यम से आई खबरों को लेकर लोगों में कौतुहल मच गया। मृतक सुभाष ने अपने आत्महत्या से पहले लगभग 1 घंटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। साथ ही साथ 24 पन्ने का सुसाइड नोट भी वायरल किया है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, साले और चचेरे ससुर को ठहराया है।

जल्द होगी ससुराल पक्ष से पूछताछ

बंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सनसनीखेज सुसाइड केस मामले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के खोया मंडी स्थित मृतक के ससुराल पहुंची। जहां घर पर मौजूद पत्नी निकिता की माँ निशा सिंघानियां व भाई अनुराग ने मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।उनका कहना था कि हमारा पूरा परिवार इस मामले में सदमे है। मृतक की पत्नी अपने बच्चे के साथ दिल्ली में रहती है।इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को उनके घर के फोटो वीडियो बनाने से मना किया।और मीडिया कर्मियों से अभद्रता पूर्वक बात किया। और कहा कि आप इस मामले में हमारे वकील से बात करें न्यायालय जाएं वही सब कुछ मालूम हो पाएगा। अब सब कुछ बातचीत पुलिस के सामने और वकील के सामने होगी। वहीं इस मामले में निकिता के वकील विनोद श्रीवास्तव से बातचीत करने पर उन्होंने ने भी मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया।कहा इस मामले से हमारा कोई लेना देना नहीं है। लड़की के आने के बाद बात होगी।

इस मामले में मृतक इंजीनियर अतुल सुभाष का केस देख रहे अधिवक्ता दिनेश मिश्रा ने बताया कि अतुल की पत्नी निकिता ने अतुल पर कई केस किए थे। फैमली कोर्ट में मेंटिनेंस का भी केस चल रहा था। पत्नी निकिता ने अपने और बच्चे के लिए भरण पोषण की मांग कोर्ट से किया था। जिसमे कोर्ट ने पत्नी को भरण पोषण न देकर उनके बच्चे के भरण पोषण के 40 हजार रुपया प्रति माह का आदेश दिया था। अधिवक्ता ने कहा कि अगर अतुल को यह राशि ज्यादा लग रही थी तो उसके ऊपर भी कोर्ट है या हम लोगो से बातचीत करनी चाहिए थी।
वहीं निकिता सिंघानिया के परिवार का भी बयान सामने आया है। निकिता की मां निशा सिंघानिया ने बेटी और परिवार के सदस्यों पर लगाए उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। निशा ने कहा यह जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे सभी निराधार है। वे सारे प्रमाण दुनिया के सामने रखेंगी। अतुल सुभाष ने अपना फ्रस्ट्रेशन हमारे परिवार पर निकाला है। उनकी बेटी कभी किसी को आत्महत्या के लिए बोल ही नहीं सकती। उधर चाचा ससुर ने भी कहा उनके परिवार का कोई दोषी नहीं है।

चाचा ससुर बोले — निकिता अच्छी बिटिया है

मृतक इंजीनियर के चाचा ससुर सुशील सिंघानिया ने आरोपों का खंडन किया और निकिता अभी यहां नहीं है। जब वह आएगी, तो वह ही हर सवाल का जवाब भी देगी। उन्हें तो पूरे मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से लगी है। निकिता को लेकर मृतक के चाचा ससुर ने कहा वह एक अच्छी बिटिया है। वह भी जल्द ही मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेगी। हालांकि इस केस से हमारा कोई लेना देना नहीं है। निकिता के एक दो दिन में घर आने की संभावना जताई जा रही है। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर निकिता के परिवार वालों ने पहले ही मीडिया के सामने आने से मना कर दिया था। काफी सोच विचार के बाद निकिता के बड़े पिता सुशील सिंघानियां जोकि इस केस में आरोपी बनाए गए वह देर शाम मीडिया के सामने आए।

Exit mobile version