यूपी में आज से शुरु होंगे आयुष्मान वय वंदन कार्ड वितरण…सीएम योगी देंगे बुजुर्गों को ये तोहफा

Ayushman Vaya Vandan card distribution will start in UP CM Yogi will give this gift to the elderly

UP के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार 9 दिसम्बर क़ो गोरखपुर में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड देंगे। मुख्यमंत्री यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देंगे।

आयुष्मान योजना के तहत गोरखपुर जनपद में 70 वर्ष की आयु पार कर चुके 8325 बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस कार्ड के जरिए प्रतिवर्ष 5 लाख तक के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों को पांच लाख रुपये की मुफ्त इलाज की सुविधा देने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा।
गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दूबे ने बताया कि आज सोमवार 9 दिसम्बर को गोरखपुर जनपद के कुछ लाभार्थियों को यह कार्ड CM स्वयं अपने हाथों प्रदान करेंगे। जनपद गोरखपुर में अब तक 432894 लाभार्थी परिवारों के 1120347 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने के लिए जनपद में 91 सरकारी और 189 निजी यानि कुल 280 चिकित्सालयों को संबद्ध किया गया है। अब तक आयुष्मान योजना से जुड़े 209666 लाभार्थियों ने मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ हासिल किया है। इसके लिए सरकार की ऒर से करीब 320 करोड़ रुपये का खर्च उठाया गया है।

बता दें यूपी में बुजुर्गों को निशुल्क उपचार देने वाली महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान वय वंदन कार्ड के वितरण की शुरुआत आज सोमवार से हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का आयोजन नौका विहार स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान 25 बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदान करेंगे।

एप और साइट से बनेगा बुजुर्गों का वय वंदन आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान एप और आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट के जरिए वय वंदन आयुष्मान कार्ड को लाभार्थी खुद या उनके परिजन जेनरेट कर सकते हैं। यूपी सरकार की ओर से ऐसे इंतजाम किये गये हैं कि कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्ग को किसी भी दफ्तर में भटकने की जरूरत नहीं है। साइट या एप के जरिए लाभार्थी के मोबाइल लिंक्ड आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा है। इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे फीड करेंगे। जरुरी विवरण भरने के बाद कार्ड जेनरेट कर सकते हैं।

Exit mobile version