पांच राज्य के विधानसभा चुनाव: एग्जिट पाल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी,एमपी और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त!

Assembly election exit poll of five states Chhattisgarh MP Rajasthan

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। अब 3 दिसंबर का इंतजार है। रविवार 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आए हैं। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के एग्जिट पोल के नतीजे कई मीडिया आउटलेट्स की और से घोषित किए गए हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है तो वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की फिर से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। राजस्थान में भी बीजेपी को बढ़त मिलने की उम्मीद है।

बता दें 230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल भाजपा सत्ता में है। वहीं 200 सीट वाले राजस्थान में कांग्रेस और 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस सत्ता में है। जबकि तेलंगाना में के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस पिछले दस साल से सत्ता में है। उधर मिजोरम में एमएनएफ की सरकार है।

गुरुवार को जारी ज्यादातर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को फायदा मिलने का अनुमान लगाया गया है। 40 सीटों वाली मिजोरम विधानसभा के सर्वे पर गौर करें तो जन की बात के सर्वे में एमएनएफ को 10 से 14 सीट मिलती नजर आ रही है। वहीं जेडपीएम को 15 से 25 सीट और कांग्रेस को पांच से नौ सीट मिल रही हैं। भाजपा को दो सीटें मिलने का अनुमान है। सीएनएक्स की ओर से कहा गया एमएनएफ को 14 से 18, जेडपीएम को 12 से 16, कांग्रेस को 8 से 10 और बीजेपी को 2 सीट मिल सकती हैं। वहीं सी वोटर की ओर से एमएनएफ को 15 से 21 सीट, जेडपीएम को 12 से 18 और कांग्रेस 2 से 8 को सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

एमपी में अबकी बार किसकी सरकार!

जन की बात एग्जिट पोल ने एमपी में भाजपा को 100 से 123 सीट और कांग्रेस को 102 से 125 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं रिपब्लिक के एग्जिट पोल में भाजपा के लिए 118 से 130 सीटें और कांग्रेस के लिए 97 से 107 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।
उधर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल और जन की बात एग्जिट पोल ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की है।

छत्तीसगढ़ में नहीं बघेल सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर

छत्तीसगढ़ के Exit Poll पर गौर करें तो जिस तरह के नतीजे आए हैं उससे साफ हो रहा है कि सीएम भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ किसी प्रकार की सत्ता विरोधी लहर नहीं है। हालांकि एक महीने पहले बीजेपी को राज्य में काफी बढ़त मिलती दिख रही थी।

कांग्रेस के घोषणापत्र का असर

छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र 5 नवंबर को सामने आया था। जबकि बीजेपी की ओर से दो दिन पहले 3 नवंबर को घोषणापत्र घोषित किया गया था। कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र में किसान ऋण माफ़ी शामिल थी। जिसने किसानों को आकर्षित किया। जिससे स्थिति बदली और राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Exit mobile version