Aam Aadmi Party MLA: आप के MLA ने क्यों की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, क्या है AAP की रणनीति

Arvind Kejriwal met Aam Aadmi Party MLA

गुजरात विधानसभा चुनाव में जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने प्रचार और हवा बनाई थी। उस लिहाज से चुनाव में उसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। मतदाताओं ने गुजरात में आप को ज्यादा महत्व नहीं दिया। 182 में  उसे 5 सीट पर ही जीत मिली। लेकिन उसे मिले मत प्रतिशत ने पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्ज मिल गया।  इन विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की अफवाह के बी आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से इन विधायकों ने मुलाकात की।

आम आदमी पार्टी के सभी 5 नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को दिल्ली पहुंचे। यहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर विधायकों ने मुलाकात की। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ ही आप गुजरात ईकाई के पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। बता दें गुजरात चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और आगे की रणनीति पर इस बैठक में मंथन किया गया।

182 सीट में से पांच पर मिली सफलता

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा के चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी का दावा था कि वह सत्ता में आएगी। हालांकिए बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर ही जीत मिली। जिनमें जाम जोधपुरए विसावदरए गारियाधारए डेडियापाडा और बोटाद की सीटें शामिल हैं। इस बीच पार्टी को लेकर यह भी अफवाह आई कि उसके चुने गए पांचों विधायक बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।

कौन हैं गुजरात में आप के विधायक

गुजरात में आप के पांच विधायकों की बात की जाए तो इसमें बोटाद से उमेश मकवाणा, डेडियापाड़ा सीट से चैतर वसावा, सुरेंद्र नगर जिले की गारियाधार सीट से सुधीर वाघाणी, सामाजिक कार्यकर्ता भूपत भाई भायाणी और जामनगर जिले की जाम जोधपुर सीट से हेमंत भुवा ने जीत दर्ज की थी। इस बीच में चर्चा जोरों पर थीं कि आप के ये विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कई बडे़ चेहरों में मैदान में उतारा था। इनमें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, सीएम कैंडिडेट इसुदान गढ़वी  और पाटीदार आंदोलन के चर्चित चेहरे अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया समेत पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सोराठिया चुनाव नहीं जीत पाए। जबकि कम चर्चित चेहरे विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे।

गुजरात से मिला आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा

गुजरात चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए कई मायनों में खास रहा। यहां  चुनाव परिणाम आते ही जो वोट प्रतिशत पार्टी को मिला। उससे आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया। आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 40 लाख से अधिक वोट मिले। यह कुल मतों का करीब 13 प्रतिशत था। वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात की दो दर्जन से अधिक सीटों पर दूसरे नंबर पर रही।

आप के तीन विधायकों की थी चर्चा गर्म

आप आदमी पार्टी के 3 विधायकों के गुजरात की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जॉइन करने की चर्चा पिछले दिनों गरम रही। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भयानी विसावदर ने बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को शानदार जनादेश दिया है। वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सलाह मशविरा करने के बाद ही फैसला करेंगे कि उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होना चाहिए या नहीं। वहीं आप के 2 और विधायक उमेश मकवाना बोताड और सुधीर वघानी गरियाधर के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। गांधीनगर में भयानी ने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा लोगों ने बीजेपी के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है। उन्हें अपने मतदाताओं के लिए काम करना है और सरकार से जुड़ना है। उन्होंने कहा वे अपने मतदाताओं से परामर्श करने के बाद एक या दो दिनों में इस संबंध में घोषणा करूंगा।

भूपत भयानी विसावदर भयानी

भयानी बोले आप का वफादार सिपाही हूं

हालांकि रात में भूपत भयानी विसावदर भयानी ने एक वीडियो बयान जारी किया। और कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे बल्कि आप के वफादार सिपाही के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा वे आप का वफादार सिपाही हैं और रहेंगे। वे पार्टी या अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे। वे किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं।

Exit mobile version