Amit Shah in Gwalior : 16 अक्टूबर को ग्वालियर में होंगे अमित शाह, जयविलास पैलेस में होगा स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर दौरे पर होंगे। सिंधिय महल (जयविलास पैलेस) में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। 400 कमरे वाले जयविलास पैलेस में शाह पहली बार जा रहे हैं ऐसे में ये मौका बेहद खास होने वाला है। गृहमंत्री जयविलास पैलेस के बाद ग्वालियर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सिंधिया पहुंचे ग्वालियर

बता दें कि 16 अक्टूबर को ग्वालियर में एयरपोर्ट के विस्तार का शिलान्यास है। इसके लिए बुधवार रात केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि यह एक एतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के मार्गदर्शन में होने जा रहा है।

अमित शाह के लिए तैयार हुआ खास मैन्यू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार कार्यक्रम के बाद मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन अमित शाह सिंधिया के महल जयविलास पैलेस में डेढ़ घंटे तक रुकेंगे और लजीज व्यंजन का स्वाद भी चखेंगे। अमित शाह की मेजबानी के लिए सिंधिया द्वारा खास खाने का मैन्यू तैयार कराया गया है।

डेढ़ घंटे तक सिंधिया महल में रहेंगे शाह

शाह ग्वालियर एयरपोर्ट पर 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उतरेंगे। इसके बाद सीधे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगे। यहां करीब 10 मिनट शिलान्यास का कार्यक्रम चलेगा जिसे मेले में आयोजित कार्यक्रम में लाइव दिखाया जाएगा। इसके बाद मेले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.20 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे जबकि शाम 7 बजे एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। अमित शाह का आधिकारिक कार्यक्रम जारी होना बाकी है।

अन्य मुख्य समाचारों के लिए यहां क्लिक करें….

Exit mobile version