OPERATION SINDOOR के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने की पाकिस्तान की फजीहत…BLA ने भी किया इन ठीकानों पर हमले का दावा

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही संघर्ष विराम हो गया हो लेकिन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है। उसने 51 से अधिक हमलों की ज़िम्मेदारी ली है। BLA की ओर से दुनिया से खास तौर पर भारत से पाकिस्तान के आतंकवाद और आतंकी संगठनों को रोकने और परमाणु खतरों को रोकने के कोशिशों के लिए समर्थन करने की गुजारिश की गई है।

बलूच लिबरेशन आर्मी BLA की ओर से क्षेत्रीय बदलाव की चेतावनी देते हुए यह कहा गया है कि साउथ एशिया में एक नई व्यवस्था जरूरी हो गई है। इसने विदेशी प्रॉक्सी होने के दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। वहीं ग्रुप की ओर से स्वयं को आने वाले समय में इलाके की एक गतिशील और निर्णायक पार्टी करार दिया है।

इसके अतिरिक्त बीएलए की ओर से दावा किया गया है कि उसने पाकिस्तान के सैन्य और खुफिया साइट्स को निशाना बनाते हुए उसके कब्जे वाले बलूचिस्तान में करीब 51 से ज्यादा जगहों पर 71 हमले किए हैं।
बीएलए की ओर से कहा गया है कि हम इस बात को मजबूती के साथ खारिज करते हैं कि बलूच राष्ट्रीय प्रतिरोध किसी राज्य या शक्ति का प्रतिनिधि है। यह भी कहा गया है कि बीएलए न तो मोहरा है और न ही मूक दर्शक। इलाके के मौजूदा और भविष्य के सैन्य ही नहीं राजनीतिक और रणनीतिक गठन में हमारी अपनी सही जगह है। बीएलए की ओर से कहा गया है कि हम अपनी भूमिका के बारे में पूरी तरह से सचेत हैं।
बीएलए ने पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए उसे आतंकवाद को बढ़ावा देते हुए भ्रामक शांति बयानबाजी का उपयोग करने का आरोप भी लगाया। भारत को सीधे तौर पर संबोधित करते हुए बीएलएकी ओर से कहा गया है कि “पाकिस्तान की तरफ से शांति, युद्ध विराम और भाईचारे की हर बात मात्र एक धोखा ही है। यह जंग की रणनीति और एक अस्थायी चाल है।

बलूच लिबरेशन आर्मी BLA ने किये 51 से अधिक ठीकानों पर हमला

बलूच लिबरेशन आर्मी BLA की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए यह दावा किया गया है कि उसने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर हमला किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी BLA प्रवक्ता जीयंद बलूच के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चरम पर रहा। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की सेना के लिए एक और मोर्चा खोल दिया गया है। क्योंकि इसने कब्जे वाले बलूचिस्तान में करीब 51 से ज़्यादा ठीकानों पर 71 हमले किए गये हैं। यह कई घंटों तक जारी रहे।

बलूच लिबरेशन आर्मी BLA के टारगेट पर सैन्य काफिले ही नहीं खुफिया केंद्र और खनिज परिवहन वाहन थे। बलूच लिबरेशन आर्मी BLA प्रवक्ता ने कहा है कि इन हमलों का उद्देश्य केवल दुश्मन को खत्म करना नहीं था बल्कि आने वाले समय में मजबूत युद्ध के लिए तैयारी को ठोस करने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है।

बलूच लिबरेशन आर्मी BLA प्रवक्ता ने पाकिस्तान की सेना और खुफिया संस्था आईएसआई पर भी गंभीर किस्म के आरोप लगाये और इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला स्थान बताया। अपने बयान में बलूच लिबरेशन आर्मी BLA ने कहा है कि पाकिस्तान न सिर्फ ग्लोबल आतंकवादियों को बढ़ावा देने की जगह है। बल्कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआईएस जैसे घातक आतंकवादी समूहों के राज्य प्रायोजित विकास का केंद्र भी रहा है। आईएसआई इस आतंकवाद के पीछे का नेटवर्क का काम करता है। पाकिस्तान हिंसक विचारधारा वाला परमाणु राज्य के रुप में सामने आया है।..प्रकाश कुमार पांडेय

Exit mobile version