नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लेफ्टिनेंट गवर्र के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि LG हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं। वह अपना भाषण देते हुए चीखने-चिल्लाने लगे और एलजी के लिए तुम-तड़ाक की भाषा भी इस्तेमाल की। केजरीवाल ने कहाः-
- हम टीचर्स को ट्रेनिंग लेने के लिए फिनलैंड भेजना चाहते हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
- LG विनय कुमार सक्सेना टीचरों को ट्रेनिंग के लिए जाने से रोक रहे हैं।
- दिल्ली के एलजी सुप्रीम कोर्ट के आदेश नहीं मानते।
- विधानसभा में चिल्लाते हुए केजरीवाल ने कहा- हैंडराइटिंग और स्पेलिंग की शिकायत करते हैं।
- एल जी है कौन..कौन है वो।
- वो मेरा हेडमास्टर नहीं हैं, मैं जनता का चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।
शिक्षकों के फिनलैंड जाने पर रार
AAP ने आरोप लगाया कि LG सक्सेना दिल्ली की सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार कुछ टीचर्स को ट्रेनिंग के नाम पर फिनलैंड भेजना चाहती है। एलजी ने इस फैसले पर रोक लगा दी है।
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि LG ने दो बार टीचर्स को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है। इससे पता चलता है कि उनकी मंशा सही नहीं है। वह ऐसा करने वाले होते कौन हैं? लोगों ने मुझे दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है।
केजरीवाल ने मंशा जताई
- वक्त सबसे ज्यादा ताकतवर होता है। आज केंद्र में BJP की सरकार है। कल हमारी सरकार भी केंद्र में आ सकती है। दिल्ली में हमारे LG होंगे और यहां सरकार भाजपा या कांग्रेस की होगी तो भी किसी को परेशान नहीं करेंगे।
- उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने टीचर्स को फिनलैंड जाने से रोका। उनसे पूछा तो कहते हैं कि मैंने कॉस्ट-बेनिफिट एनालिसिस करने को कहा है। वायसरॉय भी यही कहते थे कि तुम गंवार भारतीयों को सरकार चलानी नहीं आती। ठीक ऐसे ही उपराज्यपाल भी कह रहे हैं कि हमें सरकार चलाने नहीं आती।
- सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि उपराज्यपाल के पास फैसले लेने का अधिार होता ही नहीं है। पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर को छोड़कर किसी और मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले सकते हैं, फिर भी सक्सेना साहब मानते ही नहीं हैं।
संविधान लेकर एलजी से मिले केजरीवाल
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच ठनी होने के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक की। बैठक से निकलते ही केजरीवाल चूके नहीं और फिर से उपराज्यपाल विनय सक्सेना को घेरा।
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली के काम में एलजी का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है, दिल्ली के काम नहीं हो पा रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि आपसी भेद को हटाकर साथ मिलकर काम कर सके। इसी मंशा के साथ वह आज एलजी से मिले और बहुत सारी कानूनी आर्डर और संविधान की किताब उनके पास लेकर गए थे।