मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्दित मामले में आज से सर्वे शुरू होगा। इस सर्वे की रिपोर्ट अदालत में 20 जनवरी को सौंपी जाएगी।
तकरीबन 190 साल पुराने इस मामले मे कोर्ट मे लगातार सुनवाई है रही है। इस मामले में इस महीने कुल 4 सुनवाई होंग। कोर्ट ने जन्मभूमि का सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
हिदूं पक्ष श्रीकृष्ण जन्म सेवा संस्थान की प्रबंध समिति का कहना है कि कृष्ण जन्म भूमि मामले में अभी तक 9 केस कोर्ट मे चले हैं और इन सभी केस में हिदूं पक्ष की जीत हुई है। वहीं मुस्लिम पक्ष का इस मामले में कहना है कि कोर्ट खुलते ही सबसे पहली अमीन सर्वे पर स्टे लगाने की मांग करेगा।
वही शाही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर जहीर हसन का कहना है कि अगर बातचीत से हल निकल जाता तो बेहतर होता क्योंकि कई सालों से यहां नमाज़ हो रही है। ऐसे में मुकदमे की बजाए वार्ता होती तो अच्छा होता।
चंद्र बाबू नाय़डू के रोड शो में फिर भगदड़
आंध्र प्रदेश में टीडीपी के नेता चंद्र बाबू नायडू के रोड़ शो में फिर भगदड़ मच गई। नायडू के रोट में शो में अब गुंटुंर में भगदड़ हुई। इसमें तीन लोग मारे गए है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भगदड़ मे तीन लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए है। भगड़द की वजह एक राशन किट का वितरण रही सक्रांति कनुका वितरण के तहत ये राशन बांटा जा रहा था उसी वक्त भीड़ बढ़ी और भगदड़ हो गई।
इससे पहले नेल्लोर में 8 लोगों की मौत हो गई थी. नेल्लोर की घटना 28 दिसंबर को हुई थी। नायडू वाई एस आर सी पी सरकार के खिलाफ रोड़ शो कर रहे हैं साथ ही उनका बेटा कुछ दिनों में सरकार के खिलाफ यात्रा निकालने वाला है।घटना के बाद टीडीपी नेताओं ने दुख जताया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवला खड़े किए।
Police & Administration failed to take appropriate measures. It was the govt's responsibility to take proper measures as prior permission was taken for the program. What wrong has Chandrababu Naidu done? He only came in support of the poor: TDP leader Dhulipalla Narendra Kumar pic.twitter.com/qi3JEEoI59
— ANI (@ANI) January 1, 2023
नोटबंदी की याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
नोटबंदी की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में 2016 में नोटबंदी को चुनौती देते हुई कई याचिकाऐं लगी। अज उन सब मामलों पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले को सरकार ने गलत बताया. सरकार का तर्क है कि 2016 की नोटबंदी के मामलें में कोर्ट के फिर से विचार करने के प्रयास गलत हैं क्योंकि अदालत ऐसे किसी भी मामले पर फैसला नहीं दे सकती जिसमे बीते वक्त में जाकर कोई ठोस राहत दी जा सके।
जारी है ठंड का कहर,दिल्ली में पारा 5.5 डिग्री पर लुढ़का
पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। नए साल में धूप निकली लेकिन धूप से ठंड में बहुत राहत देखने को नहीं मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में होगा। राजधानी दिल्ली का तापमान 5 डिग्री तक हो सकता है। पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा और रात के तापमान में कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में रात के तापमान मे गिरावट रहेगी और 7 जनवरी तक मौसम के मिजाज इसी तरह रहेंगे। इस बीच राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटि इंडेक्स में कोई सुधार नही दिखाई दिया।
Delhi air 'very poor' as AQI reaches 301
Read @ANI Story | https://t.co/tmaUfuK6oA
#Delhi #AQI #VeryPoor #AirQualityIndex pic.twitter.com/lIlyIgv5yN— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2023