दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आज महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है। पिछले 45 दिन से जारी इस दिव्य और भव्य आयोजन में अब तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। यह आंकड़ा आज महाशिवरात्रि के पर्व स्नान के साथ और भी बढ़ने की संभावना है। महाकुंभ में आस्था के साथ संस्कृति और अध्यात्म के महासंगम नजर आ रहा है। जिसमें देश-विदेश से आए संतों, महात्माओं और श्रद्धालुओं ने इसे एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया है।
- महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा
- महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में अंतिम स्नान पर्व
- कंट्रोल रुम में सुबह से ही मौजूर रहे सीएम योगी
- गोरखनाथ मंदिर में बनाया गया है कंट्रोल रुम
- तीर्थराज प्रयागराज में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
- सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये
- आज संपन्न हो जाएगा महाकुंभ मेला
- महाकुंभ इस बार करीब 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान
प्रयागराज महाकुंभ नगर में इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। आज बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में अंतिम स्नान पर्व है। इस अवसर पर तीर्थराज प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ा है। इस मौके पर महाकुंभ में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। आज महाशिवरात्रि स्नान पर्व के बाद पिछले 45 दिन तक चलने वाला महाकुंभ मेला संपन्न हो जायेगा। जिसमें करीब 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान का लाभ उठाया है। महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में संगम तटों पर पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
श्रद्धालुओं के लिए सभी जरुरी इंतजाम
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गोरखपुर से इस पुण्य स्नान की मानीटरिंग कर रहे हैं। पूरे प्रयागराज को आज नो व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया गया है। श्रद्धालुओं पर सरकार की ओर से हेलीकाप्टर से फूलों की बारिश की जा रही है। प्रयागराज के अतिरिक्त वाराणसी में भी लाखों की संख्या में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।
बता दें महाकुंभ में पिछले सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह आज भी महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तड़के 4 बजे ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए थे। गोरखपुर प्रवास के चलते सीएम के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां वह निरंतर स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा। इस मौके पर कंट्रोल रूम से ही उन्होंने महाकुंभ में मौजूद आला अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभ में आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए। सुबह से ही वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया था। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी सुबह से से वॉर रूम में पहुुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी और वे मॉनिटरिंग करते नजर आए थे।
महाकुम्भ 2025 का समापन
महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही आज बुधवार के दिन महाकुम्भ 2025 का समापन होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा के साथ व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में सुबह से ही सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए थे। टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड देखते हुए वे मॉनीटरिंग करते नजर आए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस दौरान सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी या असुविधा न हो। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखीं जाएं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि महाशिवरात्रि पर वे सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के लिए सभी जरुरी इंतजाम किये जाएं। इसके साथ ही सीएम ने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया। जिससे महाकुंभ में पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ प्राप्त हो सके।
(प्रकाश कुमार पांडेय)