केंद्र सरकार अगले साल जनवरी 2026 में आठवें वेतन आयोग को लागू करेगी। इसके साथ ही परंपरा के अनुसार राज्य सरकारें भी अपने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को लाभ देने के लिए इसे लागू कर सकती हैं। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी इसे लागू किया जाएगा। जिसका लाभ राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनर्स को मिलेगा।
- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की सरकार से अपील
- 8 लाख कर्मचारियों के साथ 4 लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा
- यूपी की योगी सरकार लागू कर सकती है आठवां वेतन आयोग
- यूपी में दिया जा रहा है फिलहाल 53 प्रतिशत DA
- 7वें वेतन आयोग से जुड़ी सैलरी और पेंशन दी जा रही है
- 8वें वेतन आयोग से यूपी के कर्मचारियों को 25 से 30 प्रतिशत तक लाभ
इससे यूपी के कर्मचारियों के वेतन के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 2026 में राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बंपर लाभ होगा।
ऐसे में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से इस संबंध में न केवल केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है बल्कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से भी आठवें वेतन आयोग को लागू करने के लिए अपील की है।
53 प्रतिशत DA के साथ 7वें वेतन आयोग से जुड़ी सैलरी और पेंशन
बता दें उत्तर प्रदेश में फिलहाल 53 प्रतिशत DA के साथ 7वें वेतन आयोग से जुड़ी सैलरी और पेंशन दी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जनवरी में एक बार फिर से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा योगी सरकार की ओर से की जा सकती है। बता दें केंद्र सरकार की ओर से घोषित आठवें वेतन आयोग के ऐलान के बाद ही यूपी में भी जनवरी 2026 में इसे लागू किये जाने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है। पिछले सात साल से लगातार हर साल योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र सरकार के ऐसे किसी भी निर्णय का पालन करने में देर नहीं की है। अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भी कार्मिक और वित्त विभाग ने पहले से ही आठवें वेतन आयोग को लेकर गुणा भाग लगाना शुरु कर दिया है। सूत्रों की माने तो साल 2027 में विधानसभा के चुनाव होना है। इसे देखते हुए राज्य सरकार कर्मचारियों की किसी तरह की नाराजगी का सामना नहीं करना चाहेगी। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में भी आठवें वेतन आयोग की सिफारिश को लागू कर दिया जाएगा।
मोदी का आभार…योगी से मांग…!
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से भी इस संबंध में योगी सरकार से अपील की गई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से यह कहा गया है कि केन्द्र सरकार की ओर से लम्बे समय से केन्द्र और राज्य कर्मचारी संगठनों की ओर से की जा रही थी। वहीं आठवें वेतन आयोग के ऐलान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी के साथ कार्यवाहक अध्यक्ष एन डी द्विवेदी और महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने उत्तरप्रदेश के सभी कर्मचारी शिक्षकों की ओर से आभार जताया है। परिषद की ओर से राज्य की योगी सरकार से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार की ओर से आठवां वेतन आयोग लागू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी पहले की भांति राज्य में भी अतिशीघ्र इसे लागू कर देगी।
(प्रकाश कुमार पांडेय)