भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा नहीं की। टीम इंडिया अपने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कमबैक का मौका दे सकती है। शमी चोट की वजह से काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। शमी ने भारत के लिए आखिरी वनडे 19 नवंबर 2023 में खेला था। जो की विक्ष्व कप का फाईनल मुकाबला था। वहीं आखिरी टेस्ट भी 2023 में ही खेला था. वे इसके बाद से कमबैक नहीं कर पाए हैं। हालांकि शमी हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में जरूर खेले थे। लेकिन पैर में दिक्कत होने की वजह से उन्हें दोबारा ब्रेक लेना पड़ा. शमी ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी वक्त बिताया. अब उन्होंने वापसी को लेकर अपडेट दिया है. शमी ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी ने नेट्स में काफी पसीना बहाया. शमी ने कैप्शन में लिखा, ”गति और जुनून, दुनिया पर कब्ज़ा करने के लिए पूरी तरह तैयार.” शमी ने कैप्शन के जरिए हिंट दिया कि वे पूरी तरह से फिट हैं और सिलेक्शन के लिए भी उपलब्ध हैं. हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आई है।