पीएम नरेन्द्र मोदी का ओडिशा दौरा आज
केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे ओडिशा
हवाई अड्डे से राजभवन तक पीएम करेंगे रोड शो
भुवनेश्वर में आज शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन
रविवार को समापन भाषण देंगे पीएम मोदी
भुवनेश्वर भाजपा दफ्तर में करेंगे मीटिंग
कौन होगा महाराष्ट्र का सीएम महायुति में महामंथन का दौर जारी
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को समाप्त हो चुका है लेकिन अब तक नई सरकार का गठन नहीं हो सका। बहुमत हासिल करने वाले महायुति गठबंधन में अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर एकराय नहीं बन सकी है। हालांकि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा इसे लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार देर रात तक महायुति के नेताओं की बैठक चली। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में मंत्रिमंडल बंटवारे को लेकर भी तीनों दलों के बीच चर्चा हुई है।
- महाराष्ट्र CM पर शाह के घर चर्चा
- मीटिंग में मंत्रिमंडल बंटवारे पर भी हुई चर्चा
- अब मुंबई में मीटिंग के बाद नाम होगा तय
- मराठा नेताओं पर भी विचार कर रही BJP
- आज तय हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान
- महायुति की होगी एक और महाबैठक
वहीं राज्य के कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा महायुति की बैठक सकारात्मक रही है। उन्होंने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ चर्चा की। शाह के निवास पर हुई यह पहली बैठक थी। महायुति की एक और बैठक अब मुंबई में होने वाली है। जिसमें CM पर फैसला लिया जाएगा।
संभल हिंसा,सर्वे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, हिंसा के बाद पहला जुमा,सुरक्षा चाक-चौबंद
यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद आज पहला जुमा यानी शुक्रवार का दिन है। आज 29 नवंबर को पहला जुमा होने के चलते शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की है। गुरुवार देर रात तक पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। वहीं जामा मस्जिद के आसपास करीब 20 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। यूपी पुलिस संभल हिंसा जैसी घटना फिर से ना हो इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
सर्वे को लेकर आज सुप्रीम सुनवाई
दूसरी ओर जामा मस्जिद कमेटी की ओर से सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। जिस पर आज शुक्रवार 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। सीजेआई की बेंच इस मामले को लेकर सुनवाई करने वाली है। दायर याचिका में मस्जिद कमेटी ने सर्वे को रोकने के साथ ही यथास्थिति बनाए रखने की मांग की है। इसके अतिरिक्त चंदौसी कोर्ट में भी संभल की जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश की जाने वली है। लिहाजा चंदौसी कोर्ट के आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से
दिल्ली विधानसभा सत्र का शीतकालीन सत्र आज शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र इसलिए खास माना जा रहा है कि क्योंकि यह दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल का आखिरी विधानसभा सत्र है। सत्र दौरान एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की सरकार सदन में कुछ अहम बिल पेश कर सकती है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष भी ज्यादा आक्रामक नजर आ सकता है। इसके एक दिन पर पहले ही पार्टी संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का कानून व्यवस्थाा को लेकर केंद्र सरकार पर कररा हमला बोला था।
आज से होगा शुरू शीतकालीन सत्र
CAG रिपोर्ट का मुद्दा उठाएगी बीजेपी
दिल्ली में आज कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक
हरियाणा और महाराष्ट्र हार की होगी समीक्षा
2.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगी बैठक
बैठक में हरियाणा पर हो सकता है बड़ा फैसला
नेता प्रतिपक्ष और संगठन में बदलाव पर फैसला संभव
CM डॉक्टर मोहन यादव का विदेश दौरा
- स्टड गार्डन में लैप ग्रुप की फैक्ट्री का करेंगे दौरा
- अधिकारियों से निवेश को लेकर होगी चर्चा
- निवेश को लेकर राउंड टेबल मीटिंग होगी
- इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्यप्रदेश पर मीटिंग
- स्टेट गार्ड से फ्रैंकफर्ट जाएंगे सीएम मोहन
- फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना
पं.धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का आज अंतिम दिन
ओरछा के रामराजा मंदिर में होगा समापन
आज ओरछा के तिगेला से शुरू होगी पदयात्रा
आज 8 किलोमीटर तक चलेगी पदयात्रा
हिंदू सनातन एकता को मजबूत करने यात्रा