जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। दीपक चौरसिया का आप एक नया अंदाज देखेंगे। अब तक अपने उनको एंकरिंग और रिपोर्टिंग करते देखा है लेकिन अब उनका एक नया अंदाज दिखेगा। उनका ये नया अंदाज किसी न्यूज चैनल के प्लेट फार्म पर नहीं बल्कि Bigg Boss OTT 3 में नजर आएगा। दीपक चौरसिया Bigg Boss के घर में एक प्रतिभागी के तौर पर दिखाई देंगे। सूत्र बताते हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया भी बनेंगे। ऐसे में प्रशंसकों उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
देखना दिलचस्प होगा कि देश और दुनिया के राजनीतिक मुद्दों पर महारत रखने वाले दीपक का bigg boss के घर में कौन सा अंदाज होगा। वही घर के बाहर उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इस बात का इंतजार होगा कि देश दुनिया की राजनीति से जुड़े कितने खुलासे होने वाले हैं। बता दें बिग बॉस ओटीटी 3 को अभिनेता अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।
जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया बनेंगे Bigg Boss OTT 3 के कंटेस्टेंट
Bigg Boss के घर में एक प्रतिभागी के तौर पर दिखाई देंगे दीपक चौरसिया
अभिनेता अनिल कपूर करेंगे Bigg Boss OTT 3 को होस्ट
मुंबई की ‘वडा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित भी होंगी कंटेस्टेंट
रैपर नैजी, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शिवानी कुमारी भी आएंगी नजर
कंटेस्टेंट की सूची में मुक्केबाज नीरज गोयत का भी नाम
अनिल कपूर पहली बार इस शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। जबकि सलमान खान इससे पहले वाले सीजन को होस्ट कर रहे थे। पिछले दिनों शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसके बाद अब तक इस शो में कंटेस्टेंट के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि इस सूची में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया का भी नाम शामिल है। बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए शो मेकर्स की ओर से एक-एक करके कंटेस्टेंट्स के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसमें अब तक मुंबई की ‘वडा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित के बाद चार और नाम अब कन्फर्म हो चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं। इसके अलावा रैपर नैजी, यूपी की एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शिवानी कुमारी और देश के टॉप मुक्केबाज नीरज गोयत का भी नाम इस सूची में शामिल है।
टीवी न्यूज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं दीपक चौरसिया
वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया टीवी न्यूज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं जो अब बिग बॉस ओटीटी-3 का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया देश के राजनीतिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 30 साल अनुभव है।
‘आगे से राईट’ के जरिए शुरु की अपनी डिजिटल यात्रा
जाने माने पत्रकार दीपक चौरसिया ने हाल ही में ‘आगे से राइट’ के लॉन्च के साथ अपनी डिजिटल यात्रा शुरू की, जो अब यूट्यूब सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। वसुधैव कुटुंबकम के लोकाचार से प्रेरित, यह डिजिटल उद्यम 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर शुरू किया गया। टेलीविजन पत्रकारिता में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ उन्होंने अपने असाधारण पत्रकारिता कौशल के लिए प्रशंसा अर्जित की है और अपने लिए एक जगह बनाई है। विशेष रूप से उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों समाचारों को कुशलतापूर्वक कवर किया है।
प्रमुख आतंकवादी हमलों की ग्राउंड रिपोर्टिंग
जाने माने पत्रकार दीपक चौरसियो ने विभिन्न आतंकवादी घटनाओं को कवर किया है और अमेरिका में 9/11 हमले, मुंबई, भारत में 26/11 हमले, इराक युद्ध और 2001 में संसद पर हमले जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग की है। इसके अलावा वह राजनीतिक खबरों से भी जुड़े रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मनोरंजन उद्योग से जुड़े कलाकारों का साक्षात्कार लिया है।