प्रसिद्ध सिंगर अलका याग्निक इन दिनों गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी इस बीमारी का उल्लेख किया। इसके अलावा सिंगर ने यह भी बताया कि वे बीते कुछ समय से इनएक्टिव क्यों हैं। दरअसल वे इन दिनों रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस से जूझ रहीं हैंं।
सिंगर अलका याग्निक रेयर न्यूरो डिसीज से जूझ रही
न्यूरो डिसीज के चलते वे सुन नहीं पा रही हैं
सिंगर याग्निक ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
अपनी बीमारी का किया उल्लेख
रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस से जूझ रहीं हैंं अलका
हेड फोन लगाकर तेज आवाज में गाना न सुने
आपको आने वाले समय में गंभीर समस्या हो सकती है
सिंगर अलका याग्निक ने अपनी इस समस्या को लेकर जानकारी दी और फैंस के साथ ही अपने साथी कलाकारों को तेज म्यूजिक से दूर रहने की सलाह दी भी है। बता दें 17 जून को अलका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। अलका ने लिखा उनके सभी फैंस और दोस्तों के साथ फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए जरुरी खबर है।
वे कुछ दिनों पहले जब एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरीं तो उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है, जबकि एयरपोर्ट पर खासा शोरगुल होता है। विमान की तेज आवाज भी उन्हें सुनाई नहीं दी। इस घटना के सामने आने के कई बाद अब अलका याग्निक ने लिखा वे बहुत हिम्मत जुटाकर अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ फैंस को इस बारे में जानकारी दे रहीं हैं जो उनसे लगातार इस बारे में पूछ रहे हैं कि वे आखिर हैं कहां। कहां गायब हो गई हैं।
हेड फोन लगाकर तेज आवाज में मत सुनना गाने !
अल्का याग्निक से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वे अपने प्यारे फैंस और दोस्त के साथ फॉलोअर्स से अपील करती हैं कि आप भी अगर हेड फोन लगाकर तेज आवाज में गाना सुनते हैं तो आपको आने वाले समय में गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिए आप तेज आवाज में गाना न सुनें क्योंकि यह आदत आपको गंभीर ईयरलॉस बीमारी से पीड़ित कर सकती है।
आखिर क्या होता है रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस
चिकित्सकों की माने तो यह रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी है। इस बीमारी में आखिर क्या होता है यह भी विशेषक बता रहे हैं। रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस की बीमारी में मरीज को सुनाई नहीं देता है। उसे परेशानी होने लगती है। एक वक्त ऐसा भी आता है कि उसे कुछ भी सुनाई नहीं देता। सबकुछ सुनाई देना बंद हो सकता है।
न्यूरोलॉजिस्ट और चिकित्सा विशेषज्ञों की माने तो तेज आवाज में गाना सुनने की स्थित में कान के अंदर दिमाग तक जाने वाली नसों को खासा नुकसान पहुंचता है। यह नसें साउंड को दिमाग तक पहुंचाती हैं। तेज आवाज में गाना सुनने से ऐसी स्थिति बनती है कि कुछ भी सुनाई नहीं देता है। कई बार अचानक ही पूरी तरह सुनाई देना बंद हो जाता है। अलका याग्निक को दरअसल वायरल अटैक के बाद से ही अचानक सुनाई देना बंद हो गया है।
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस की कई वजह हैं। जैसे बढ़ती उम्र। डायबिटीज से पीड़ित होना। विटामिन बी12 की कमी होना। विटामिन डी की कमी होना। मेटाबॉलिक समस्याओं से ग्रसित होना। वायरल इंफेक्शन के साथ नसों का डैमेज होना भी इसका एक बड़ा कारण है। इसके साथ ही लंबे समय तक हेडफोन का उपयोग करना। लाउड साउंड के चलते यह हो सकता है।
सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के लक्षणों की बात करें तो सुनने में परेशानी आना। दो से अधिक लोगों की बातें को न समझ पाना। एक कान की अपेक्षा अपने दूसरे काम से कम सुनाई देना। अपने कानों में हमेशा भनभनाहट या कुछ बजने जैसी आवाजें सुनाई देना। अचानक से कभी कभी बिल्कुल ही सुनाई देना बंद हो सकता है।
वहीं सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस के इलाज कीबात करें तो चिकित्सकों का मानना है कि कोरोना के बाद इस तरह के मामले बहुत बढ़ गये हैं। कुछ मामलों में एक कान से बिल्कुल सुनाई देना बंद हो जाता है। कई बार तो दोनों ही कान की सुनने की क्षमता बहुत कम हो जाती है। इसमें डॉक्टर डैमेज के हिसाब से ही उपचार करते हैं।