लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 195 सीट पर प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान कर दिया है। अलग अलग राज्यों में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं। ऐसे में टिकट कटने से कई सांसद नाराज नजर आ रहे हैं। जिन पर कांग्रेस के नेताओं ने नजर गढ़ा दी हैं।
- राजस्थान की चूरु सीट से सांसद हैं राहुल कस्वां
- बीजेपी ने काटा कस्वा का टिकट
- पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को दिया टिकट
- नाराज राहुल कस्वा ने पूछे पार्टी से सवाल
वैसे बीजेपी के डॉक्टर हर्ष वर्धन और गौतम गंभीर जैसे सांसदों ने पार्टी आलाकमान के फैसले को मान लिया है। वहीं कुछ सांसद ऐसे हैं जो इस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इनमें राजस्थान की राहुल कस्वा ने पार्टी के फैसले पर न केवल नाराजगी जाहिर की बल्कि सवाल भी खड़े कर दिए हैं। राहुल कस्वा का कहना है कि आखिर उनमें कमी क्या थी। पार्टी बताए कि उनका टिकट क्यों काटा गया। राहुल कस्वा ने कहा कि क्या वो दागदार छवि के हैं पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं है और क्या ईमानदार नहीं हैं।
टिकट कटा तो राहुल कस्वां ने पार्टी से मांगा जवाब
- क्या मैं ईमानदार नहीं था?
- क्या मैं मेहनती नहीं था?
- क्या मैं निष्ठावान नहीं था?
- क्य मैं दागदार था?
- क्या मैंने चूरु लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी?
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया गया है। पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को यहां से टिकट देने पर बवाल खड़ा हो गया है। बीजेपी से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां को टिकट न मिलना उनकी नाराज की वजह बन गया है। वो अब अपनी ही पार्टी से कुछ सवालों के जवाब मांग रहे हैं। ऐसे में राहुल कस्वां के पब्लिक में दिए सियासी बयान को कांग्रेस ने भी सुना और बिना देर किये राहुल की तरफ हाथ बढा दिया। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की पार्टी से राहुल कस्वा चुनाव लड़ सकते हैं।
कांग्रेस ने डाले राहुल कस्वां पर डोरे
इस बीच बीकानेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने राहुल कस्वां पर डोरे डालते हुए कहा वे कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत 100 फीसदी तय है। बता दें राहुल कस्वां ने जब सोशल मीडिया पर पार्टी से अपना गुनाह पूछा तो कांग्रेस नेता ने भी लिख कि गुनाह यह था कि आपने सामंतवाद की गुलामी को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कस्वां को उकसाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा द्वंद्व कहां तक पाला जाए…युद्ध कहां तक टाला जाए…है तू भी तेजा का वंशज…फेंक जहां तक भाला जाए…!
एमपी में पार्टी से नाराज बीजेपी के ‘एमपी’
वहीं दूसरा मामला मध्यप्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट का है। ये सीट है गुना की जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। गुना से बीजेपी से के पी यादव को जीत मिली थी, लेकिन अब 2024 में पार्टी ने मौजूदा सांसद के पी यादव का टिकट काटकर वापस ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतार दिया है। ऐसे में खबरें है कि अब के पी यादव कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और गुना से कांग्रेस के टिकट पर सिंधिया को चुनावी चुनौती दे सकते हैं। हांलाकि अभी तो लिस्ट में ही सांसदों के बागवती तेवर दिखाई देने लगे तो आगे का नजारा क्या होगा।
पटवारी ने बताया केपी यादव को योद्धा
बीजेपी सांसद केपी यादव टिकट कटने से वे भले ही नाराज हों लेकिन कांग्रेस इससे खुश है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी यह कह चुके हैं कि गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस केपी यादव जैसा यौद्धा चुनाव मैदान में उतारेगी। पटवारी ने केपी को ‘योद्धा’ बताया है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने के लिए एक बार फिर कांग्रेस केपी यादव जैसे योद्धा को मैदान में उतारेगी। बता दें पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में केपी यादव ने गुना सीट से सिंधिया को 1 लाख 21 हजार से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। सिधिंया के पास 2002 से गुना सीट थी।माना जा रहा है कि यह सीट दशकों से उनके परिवार का गढ़ रही है। लेकिन 2019 के चुनाव के समय सिंधिया कांग्रेस में थे जबकि यादव बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।