गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात
लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिनी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज रविवार को गुजरात को करोड़ों रुपये की सौगात देने वाले हैं। वे रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र स्थित देवभूमि द्वारका और राजकोट जिले के दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार सुबह अरब सागर पर बने देश के सबसे लंबे केबल आधारित पुल राष्ट्र को समर्पित किया। इस पुल का नाम ‘सुदर्शन सेतु’ रखा गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने द्वारका स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बता दें सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा सिग्नेचर ब्रिज है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात का प्रसारण आज
- पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात का प्रसारण आज
- मन की बात का 110वें एपिसोड
- सुबह 11 बजे से शुरू होगा प्रसारण
- भारत की 22 भाषाओं और 29 बोलियों में होगा प्रसारण
- 11 विदेशी भाषाओं में भी होगा मन की बात का प्रसारण
प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रसिद्ध रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज रविवार 25 फरवरी को 110वां एपिसोड ब्रॉडकास्ट होने वाला है। साल 2024 में मन की बात का यह दूसरा कार्यक्रम है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इससे पिछली बार के संस्करण में अयोध्या स्थित श्री राम मंंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा की थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने पहली बार के मतदाताओं से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का भी अनुरोध मनकी बात कार्यक्रम में किया था।
हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर अमेरिका सहित 7 देशों की फौज का अटैक
मिडिल ईस्ट से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अमेरिका के साथ ब्रिटेन की सेना ने दूसरे देशों की सेनाओं के साथ मिलकर हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया है। यमन में यह हूती विद्रोही मानवीय सहायता देने जा रहे मालवाहक जहाजों को अपना निशाना बना रहे थे। ऐसे में यमन में इन हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका के साथ ब्रिटेन की सेना ने मिलकर बड़ा हमला किया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड की ओर से कहा गया है कि यमन की राजधानी सना में हूती के ठिकानों पर यह हमले किए गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मप्र दौरा
- ग्वालियर के साथ ही खजुराहो और भोपाल में शाह के कार्यक्रम
- मप्र में करीब 6 घंटे रहेंगे अमित शाह
- केन्द्रीय गृहमंत्री की होगी थ्री लेयर सुरक्षा
- 1 हजार पुलिस जवान, 12 IPS शाह की सुरक्षा तैनात
- दोपहर 12.20 बजे क्लस्टर प्रबंध समिति की लेंगे बैठक
- ग्वालियर–चंबल क्लस्टर प्रबंध समिति की लेंगे बैठक
- दोपहर 2.40 बजे खजुराहो में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन
- शाम 5.15 बजे भोपाल के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- कुशाभाऊ सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- दौरे को लेकर भोपाल में 4 घंटे रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट